औरंगाबाद में नक्सलियों का तांडव, ईंट भट्ठा में मुंशी को पीटा, ट्रैक्टर फूंका
औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया। जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवां गांव स्थित ऊषा ईंट भट्ठा में धावा बोला। भट्ठा में खड़े एक ट्रैक्टर में भी आग लगा दिया। साथ ही वहां तैनात मुंशी को भी पीटा। इस घटना के बाद पूरे ईलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक टीपीसी के हथियारबंद नक्सलियों ने ईंट भट्टा पर धावा बोला था। जेसीबी को नक्सलियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना के बाद नक्सली नारेबाजी करते हुए फरार हो गए। नक्सलियों ने टीपीसी के नाम एक पर्चा भी ईंट भट्ठा पर छोड़ा है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने लेवी के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।

