एक्शन में पुलिस:एक लाख के ईनामी उग्रवादी सहित 3 को दबोचा
गुमलाः गुमला पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर एक लाख के इनामी उग्रवादी बातों तोपनो सहित तीनलोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो उग्रवादी मार्टिन के सहयोगी बताए जा रहे हैं। प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के उग्रवादी बातो तोपनो उर्फ बोखा को पुलिस ने उसके गांव टुरुंडू सरना टोली में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। यह वर्ष 2017 से उग्रवादी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। इस पर एक लाख का ईनाम घोषित था।
कामडारा थाना क्षेत्र के रेड़वां गांव के भालूलता जंगल में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई मार्टिन केरकेट्टा के दो सहयोगियों रेड़वां के चुंवाटोली निवासी घुमन केरकेट्टा व उरुगुटू निवासी गब्रिएल तोपनो को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से दो मोबाइल, लाल रंग का कपड़ा में बने पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद तथा एक बाइक बकामद की गई है
पुलिस अधीक्षक डा. एहतेशाम वकारीब ने एक टीम का गठन कर छापेमारी करने का निर्देश बसिया अनुमंडल पदाधिकारी को दिया। पुलिस ने सोमवार की शाम करीब पांच बजे भालूलता जंगल में छापामारी की। पुलिस को देखकर हथियारबंद उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा व उसके चार सहयोगी जंगल से भागने में सफल हो गए, जबकि अन्य दो सहयोगियों घुमन केरकेट्टा व गब्रिएल तोपनो को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

