एक्शन में सीएम नीतीश, घुमाया अफसर को फेन, कहा जिस चीज के लिए जमीन मिली है, उसकी बजाय दूसरा-तीसरा काम क्‍यों किया जा रहा

पटना। सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार पूरे एक्शन में दिखे। मौका था जनता दरबार का। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए फरियादियों ने अपनी बातें सीएम के समक्ष रखीं। सीएम ने शिकायतों को गंभीरता से सुना , समझा और अफसरों को निर्देश भी दिए। सीएम ने खुद ही अफसरों को फोन घुमाया और समस्याओं के त्वरित निष्पादन का निर्देश भी दिया। सीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित शिकायतों पर नराजगी भी जताई। उन्होंने विभाग के अफसर को कहा कि आगे से ऐसी शिकायतें न आए, इसका ध्यान रखें। जल्द ही समस्या का समाधान चाहिए। इसके बाद भी आंगनबाड़ी चयन की शिकायतें आती रहीं तो ऐसी सभी शिकायतों को कंपाइल कर रखें, ताकि‍ सभी की बात एक साथ सुनी जा सके। ऐसी शिकायतें लगातार आने पर कहा कि ये हो क्‍या रहा है? पहले भी ऐसी शिकायतों पर हिदायत दी गई, लेकिन सुधार नहीं होना ठीक नहीं है। वहीं एक फरियादी ने शिकायत किया कि उसके परिजन की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई थी। सीटी स्‍कैन में कोरोना संक्रमण का पता चला था। लेकिन विभाग मुआवजा नहीं दे रहा है। इस सीएम ने तुंरत निष्पादन की बात कही। एक फरियादी ने कहा कि उसके गांव में अस्‍पताल के लिए जमीन दान की गई थी। इसमें अस्‍पताल बना नहीं और अब उसी जगह नल-जल योजना का काम शुरू किया जा रहा है। इस पर सीएम ने अधिकारी से कहा कि जिस चीज के लिए जमीन मिली है, उसकी बजाय दूसरा-तीसरा काम क्‍यों किया जा रहा है। दूसरे जिलों से आने वाले फरियादियों के लिए रात्रि विश्राम का भी इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *