अवैध कोयले के तस्कर हो गए हैं बेखौफ और बेलगाम
कोयले की अवैध ढंग से तस्करी कर अंधाधुंध रुपयों की करते हैं कमाई*
संवाददाता
पतरातू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कोयले का अवैध कारोबार अपने चरम पर है। ज्ञात हो कि पतरातू प्रखंड के कीरीगड़ा के जंगलों में कोयले का अवैध कारोबार अपने पूरे शबाब पर है। जंगलों में कई टन कोयले यूँ ही बिखरे रहते हैं फिर रात को बड़ी-बड़ी गाड़ियों में उन्हें भरकर राँची एवं पतरातू क्षेत्र के कई चिमनी ईंट भठों में खपाया जाता है। अब देखना यह होगा कि आखिर कब जाकर कोयले इस अवैध कारोबार पर रोक लग पाएगी। कई टन कोयले ट्रैक्टर और हाईवा में डालकर लोग निर्भीक होकर कोयले के अवैध कारोबार से फल फूल रहे हैं। हालांकि यहाँ गौरतलब यह है कि पतरातू पुलिस के द्वारा कई बार छापेमारी कर कितनी ही गाड़ियों को पुलिस के द्वारा इसे गिरफ्त में लिया जा चुका है। बावजूद इसके कोयले के अवैध कारोबारियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि यह कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध कोयले के कारोबार में अंधाधुंध रुपयों की कमाई को देखते हुए ये कोयला तस्कर बेखौफ जंगलों में दिन में कोयले जमा करते हैं और रात में इन्हें विभिन्न गंतव्य तक पहुंचाया जाता है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को इन पर और सख्ती के साथ निपटना चाहिए। हालांकि पतरातू पुलिस समय-समय पर छापेमारी कर इन्हें पकड़ने का काम करती आई है मगर इन सब के बावजूद जब कोयले का अवैध कारोबार रुक नहीं रहा है तो प्रशासन को थोड़ी और कडाई करने की आवश्यकता है।