नहीं करेंगे प्रतिष्ठान बंद तो लगेगा अर्थदंड

चाईबासा : चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यसमिति की 122 वीं एवं सत्र 2021-23 की तीसरी कार्यसमिति की बैठक रविवार को अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल की अध्यक्षता में सनशाइन रेस्टुरेंट में हुई. आगामी 27 अप्रैल बुधवार को चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा खाद्य व्यवसाई संघ के संयुक्त तत्वाधान में अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक धरना दिया जाएगा यह निर्णय चाईबासा चेंबर और खाद्य व्यवसाई संघ की संयुक्त बैठक में लिया गया।
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उक्त तिथि को जिले के खाद्य व्यवसाई सुबह 11 बजे से दिन 1:00 बजे तक अपनी अपनी दुकानें बंद कर धरने में शामिल होंगे।यह भी निर्णय लिया गया कि जो व्यवसाई उक्त दिवस को अपनी दुकान बंद नहीं करेगा और धरना में शामिल नहीं होगा वैसे थोक व्यापारी को 5000 तथा खुदरा व्यवसाई को 1000 का अर्थ दंड लगाया जाएगा साथ ही भविष्य में वैसे व्यवसायी पर मुसीबत आने पर उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता चाईबासा चेंबर अथवा खाद्य व्यवसाई संघ द्वारा नहीं की जाएगी।
व्यवसाई अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और धरना स्थल पर पहुंचे इस निमित विभिन्न लोगों को जिम्मेदारी दी गई है
स्टेशन ,जे एम पी चौक ,टाटा रोड‌ क्षेत्र हेतु अजय कुमार गुप्ता व गौतम राठौड़, मंगला हाट क्षेत्र हेतु कृष्णा गुप्ता, महुल साई क्षेत्र हेतु आशीष कुमार व मनोज प्रसाद, अमला टोला एवं सदर बाजार क्षेत्र हेतु विनोद कुमार दाहिमा व सरदार जसपाल सिंह, बड़ी बाजार से सरायकेला मोड तक के क्षेत्र हेतु किशन खेरवाल व मनीष कुमार,आलू व्यवसाई बंधुओं हेतु अश्वनी कुमार गुप्ता मधु बाजार एवं तंबाकू पट्टी क्षेत्र हेतु पवन कुमार खिरवाल , वन उत्पाद व्यवसाई बंधुओं हेतु अमित रुंगटा को, नीमडीह क्षेत्र हेतु जिम्मेदारी स्वयं अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल तथा, टुंगरी से तांबो चौक क्षेत्र हेतु महेंद्र विजयवर्गीय को दी गई। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि 27से पूर्व चाईबासा चेंबर और खाद व्यवसाई संघ का एक प्रतिनिधि मंडल चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी ‌‌और बड़ाजामदा जाकर व्यवसायियों से संपर्क स्थापित करेगा ।बैठक में चाईबासा चेंबर के संस्थापक अनूप कुमार सुलतानिया, निवर्तमान अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष शिबूलाल अग्रवाल एवं विकास गोयल, सचिव संजय चौबे ,संयुक्त सचिव नितिन अग्रवाल तथा दुर्गेश खत्री, कोषाध्यक्ष आदित्य विक्रम सारडा कार्यकारिणी सदस्यों में गोविंदा खैतान, गौतम राठौड़ ,मिर्नाल शरार्फ, विकास अग्रवाल समेत पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, बाबूलाल विजयवर्गीय, पवन कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार दाहिमा, जसपाल सिंह, पवन कुमार खिरवाल ,शंभू मुंघड़ा, मुकेश कुमार मोदी, राजीव खिरवाल नीरज संदवार , पिंटू अग्रवाल ,मनोज कुमार प्रसाद ,कृष्णा प्रसाद गुप्ता अश्विनी कुमार साहू ,अमित कुमार रुंगटा, अजय कुमार गुप्ता एवं अमन कुमार सुलतानियाँ समेत काफी संख्या मे शहर के व्यवसायि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *