अगर तेजस्वी पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा करते हैं, तो व्यक्तिगत तौर पर में उनके साथ हूँ : जीवेश मिश्रा
पटना। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री, जीवेश मिश्रा ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा करते हैं तो मैं व्यक्तिगत तौर पर उनके साथ हूँ परन्तु आज भी यहाँ कुछ लोग पाकिस्तान को अगरबत्ती दिखाने काम कर रहे हैं।
उन्होंने तेजप्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल में हासिये पर रखें जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह तेजप्रताप यादव के साथ न्याय संगत नहीं है। लालू यादव और राजद ने उनके साथ घोर अन्याय किया है जिसका खामियाजा आने वाले समय में राजद को भुगताना पड़ेगा। इतिहास में भी राजा का बड़ा बेटा ही युवराज घोषित होता था और आगे चलकर वहीं राजा बनता था। भविष्य में इसे तेजप्रताप यादव बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसके लिए फाइट जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही घर में ही महाभारत छिडने वाला है। अपने अधिकार की लड़ाई तेजप्रताप जरूर लड़ेंगे। रिपोर्ट अनमोल कुमार।

