पीएम आवास नहीं तो पिछले छह सालों से शौचालय भवन में गुजारा कर रहा है शहदेव राम
हजारीबाग: गरीबी मजबूरी और लाचारी क्या होती है अगर जानना है तो सहदेव राम से पूछिए जो आवास के अभाव में अपना सिर शौचालय में छुपा रहा है। सुनने में तो अजीब जरूर लग रहा है लेकिन यह सच्चाई है। दरअसल हजारीबाग जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर दारू प्रखंड के मेडकुरी पंचायत के जमुवा में शहदेव राम स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय में पिछले 6 सालों से रह रहा है। सिस्टम को इस बात का जानकारी भी नहीं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को हजारीबाग जिले में सरकार नहीं किया जा रहा है, ना ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना बनाया है।उसका भी लाभ नहीं मिल रहा है।