आइएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, बढ़ गई मुश्किलें
रांचीः झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ गई हैं ईडी ने पूजा सिंघल को हिरासत में ले लिया है सूत्रों के अनुसार सदर अस्पताल की टीम ईडी कार्यालय में ही पूजा सिंघल की जांच करेगी। बताते चलें कि पूजा सिंघल को ईडी ने रांची छेड़ कर बाहर जाने के लिए नहीं कहा है।बीते दो दिनों से पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से लगातार पूछताछ चल रही थी. मंगलवार को भी पूजा सिंघल और उनके पति से ईडी ने नौ घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं अभिषेक झा की भी गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है। इधर, सरकार ने पूजा सिंघल के छुट्टी के आवेदन को स्वीकृत कर लिया है। सुत्रों के अनुसार पूजा सिंघल के छुट्टी में चले जाने के कारण खान और उद्योग विभाग की जिम्मेवारी के लिए दो अफसरों के नाम सामने आ रहे हैं। इस विभाग के लिए राजीव अरूण एक्का और राजेश शर्मा के नाम की चर्चा है। इन दोनों को खान विभाग एवं उद्योग विभाग का प्रभार दिया जा सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई

