आईएएस मेघा भारद्वाज को झारखंड हाईकोर्ट से राहत
रांची: आइएएस मेघा भारद्वाज को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को मेघा भारद्वाज की रिट याचिका पर न्यायधीश एस एन पाठक की अदालत में सुनवाई हुई। इस मामले में प्रार्थी के अधिवक्ता ने बताया कि मेघा भारद्वाज तत्कालीन रूप से गिरीडीह के अंचलअधिकारी के रूप में पदस्थापित थीं, तब वही के निवासी आलोक रंजन के द्वारा सूचना मांगी गयी थी. वही सूचना उपलब्ध नहीं कराने को लेकर आयोग ने 25 हज़ार जुर्माना और विभागीय कारवाई का निर्देश दिया था. जबकि वह सूचना की मांग 2016 में की गयी थी. वही मेघा भारद्वाज ने 2018 में जोईनिंग की थी. अदालत ने जवाब पर संतुष्टि जताते हुए आयोग का आदेश को निरस्त कर दिया। मेघा भारद्वाज वर्तमान में डीडीसी पलामू के पद पर पदस्थापित हैं.

