मैं ग्राम प्रधान से राजनीति शुरू किया हूँ,मेरे लिए कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं : राजेश कच्छप
जन मुद्दों के साथ में मैं हमेशा जनता के साथ खड़ा रहा हूँ,लोगों के सुख-दुख में साथ राहत हूँ
गणादेश रांची :विधानसभा चुनाव की घंटी बजने के साथ ही प्रदेश में राजनीति हलचल तेज हो गई है। वर्तमान में जो विधायक हैं वे अपनी विधायकी बरकरार रखने के लिए जनता की चौखट पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं कई नए चेहरे भी विधायक बनने का सपने सँजोये हुए हैं।
हम बात कर रहे हैं खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप की। राजेश कच्छप एक सरल और मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति हैं। जनता के सुख-दुख मे रहने वाले जनप्रतिनिधि हैं। वे लूपुंगटोली नामकुम स्थित आवास पर रोजाना जनता दरबार लगाते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं। आने वाले 20 नवंबर को खिजरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। चुनाव को लेकर विधायक राजेश कच्छप भी तैयार हैं। खिजरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों हुए विकास पर जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने लोगों की सेवा की है। एक बेटा,भाई बनकर लोगों की समस्याओं का हल किया हूँ। सामाजिक रूप से लोगों को जागरूक किया हूँ । इसके अलावा सड़क,नाला,पुल,पुलिया का निर्माण करवाया हूँ। मैंने विधायक फंड से अपने क्षेत्र में विकास का कार्य किया है। जन मुद्दों के साथ मैं हमेशा खड़ा रहता हूँ। राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से लोगों को राहत देने का काम किया हूँ।
विधायक ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनाने के साथ ही कोरोना आ गया। उससे निपटने में दो साल लग गए। कोरोना से निपटने के बाद जब विकास का कार्य शुरू हुआ तो केंद्र सरकार के असहयोग रवैये के कारण विकास में ब्रेक लगाने का प्रयास किया गया। केंद्र सरकार पीएम आवास का पैसा झारखंड को देना बंद कर दिया,वृद्ध को दिए जाने वाले पेंशन की राशि पर रोक लगा दिया गया। राज्य सरकार ने अपने स्तर से अबुआ आवास देने का काम शुरू किया। सर्वजन पेंशन शुरू किया गया और अब यहाँ की आदिवासी मूलवासी बहनों को एक हजार रुपये से 2500 रुपये देने का काम मुख्यमंत्री मांईयां योजना के माध्यम से किया जाएगा। इससे बच्चियाँ बेहतर पढ़ाई कर पाएगी,अपनी छोटी मोती जरूरतों को पूरा कर पायेंगी।
विधायक ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मांईयां योजना से जब यहां की महिलाओं को लाभ मिलने लगा तो भाजपा के नेताओं के पेट में दर्द होने लगा। बीजेपी ने गोगो दीदी योजना लाने की घोषणा किया। भाजपा के लोग फ्रॉड हैं,उनकी कथनी और करनी में फर्क होता है। सिर्फ झूठे वादे करने में भाजपा के नेता महीर होते हैं। विधानसभा चुनाव में यहां की जनता इस बार इन लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी।