चिराग करा सकते हैं मेरी हत्याः पशुपति कुमार पारस
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस सियासत में ने एक सनसनी खेज बयान दिया है। इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है। सोमवार को अपने भतीजे और लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि चिराग पासवान मेरी हत्या की साजिश रच रहा है। चिराग ने पहले हाजीपुर में मेरे ऊपर जानलेवा हमला करवाया। जब वहां असफल हुआ तो शनिवार को पटना के मोकामा के चौहरमल मेले में मेरे ऊपर हत्या कराने की नीयत से हमला करवाया लेकिन मैं बाल-बाल बच गया। पारस ने कहा कि मोकामा में हमले के कई सबूत मिले हैं। उसके आधार पर हमने चिराग पासवान के खासम खास अमर आजाद और संजय रविदास के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई है। पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने ऊपर हुए हमले और इसकी साजिश रचने वाले के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।