आई एम वेरिफाईड वोटर” अभियान का हुआ शुभारंभ 

खूंटी: आसन्न लोक सभा चुनाव को लेकर जिला के प्रत्येक मतदान केंद्रों पर हैश टैग आई एम वेरिफाईड वोटर अभियान का शुभारंभ हुआ। विशेष कार्य पदाधिकारी, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, रांची, श्रीमती गीता चौबे खूंटी पहुंचीं। उन्होंने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर हैश टैग आई एम वेरिफाईड वोटर अभियान का लिया जायजा। साथ ही बुथों पर उपलब्ध न्यूतम मूलभूत सुविधओं का निरीक्षण किया। मौके पर पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
निर्वाचन मंत्रीमंडल विभाग, झारखंड, रांची की संयुक्त सचिव ने जिला मुख्यालय अंतर्गत एसएस + 2 उच्च विद्यालय में स्थित बुथ संख्या- 188, 189, 190, राजकीय हिंदी मध्य विद्यालय (सीएम एक्सेलेंस गर्ल्स स्कूल) स्थित बुथ संख्या- 174,175,176,177 एवं सामुदायिक भवन, नामकोम स्थित बुथ संख्या- 201 पर पहुंची। तत्पश्चात् संयुक्त सचिव द्वारा मुरहू प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कुदी बरटोली स्थित मतदान केंद्र संख्या 213 का दौरा किया।
मौके पर मतदाताओं द्वारा मतदाता सूची में अपने नाम की जाँच के उपरांत संतुष्ट होने पर मतदाता सूची के साथ सेल्फी/फोटोग्राफी कराई गई। सोशल मीडिया पर हैश टैग आई एम वेरिफाईड वोटर  पोस्ट कराया गया। मतदान केन्द्र पर आने वाले सभी मतदाताओं को आन लाइन वोटर हेल्प लाइन  ऐप  के बारे में जानकारी देते हुए उक्त ऐप  को डाउनलोड कराया गया। आन लाइन वोटर हेल्प ऐप  के माध्यम से मतदाता का नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है, इसकी जाँच करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।  मतदाताओं को   बताया  गया कि यदि नाम मतदाता सूची में किसी का नाम दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि हो तो बी०एल०ओ० के पास उपलब्ध प्रपत्र 6 एवं 8 प्रयोग कर नाम दर्ज या ऋटि में सुधार कराया जा सकता है। मौक पर मौजूद मतदाताओं से हैश टैग आई एम वेरिफाईड वोटर  अभियान का प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई। साथ ही निर्भिक होकर चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
निर्वाचन मंत्रीमंडल विभाग, झारखंड, रांची की संयुक्त सचिव ने बुथ भ्रमण के दौरान उक्त बुथों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं यथा- पेयजल, बिजली, शौचालय, रैम्प आदि का निरीक्षण किया। मौक पर संबधित अधिकारियों को यथाशीघ्र उक्त न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 60-खूंटी सह अनुमंडल पदाधिकारी, खूंटी श्री अनीकेत सचान, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रिंस गाॅडवीन कुजूर, खूंटी एवं अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *