आजसू छोड़ सैकड़ों युवाओं ने थामा राजद
रांची : झारखंड प्रदेश राजद कार्यालय रांची में सैकड़ों युवाओं ने आजसू छोड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय तथा तेजस्वी यादव के कार्यों एवं विचारों से प्रभावित होकर राजद की सदस्यता ग्रहण की। सभी को झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने सदस्यता ग्रहण कराई तथा स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के विचारधारा एवं संघर्षों से प्रेरित होकर तथा युवा हृदय सम्राट तेजस्वी यादव जी के कार्यों को देखते हुए लोगों का रूझान राजद के तरफ बढ़ा है और लगातार राजद में शामिल हो रहे हैं ये हमारे लिए गर्व की बात है और हम पार्टी को मजबूत करने और विस्तार के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में आजसू के आशुतोष कुमार सिन्हा, आनंद यादव,जय यादव, बब्लू मंडल, दीपक मंडल,शिवम यादव,अनिराज आनंद,नीरज यादव, अंकित ठाकुर, मनीष कुमार समेत सैकड़ों युवा शामिल रहे।
कार्यक्रम में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव, युवा राजद के अध्यक्ष रंजन कुमार यादव,प्रवक्ता क्षितिज मिश्रा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहें।