झारखण्ड मैथिली मंच के द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोग हुए शामिल
रांची: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकी एवं उसके आकाओं पर प्रहार कर जैसे पराक्रम का प्रदर्शन किया है उससे पूरा भारत गौरवान्वित है ।झारखण्ड मैथिली मंच भी सेना के शौर्य को सलाम करता है। उनके हौसला अफजाई के लिए शनिवार को झारखण्ड मैथिली मंच के तत्वावधान में विद्यापति दलान हरमू से विद्यापति चौक मेन रोड तक दुपहिया वाहन के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली गई। मेन रोड पर स्थित बाबा विद्यापति के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर सेना के शौर्य को सलाम करते हुए नारेबाजी की गई ।
कार्यक्रम में मैथिली मंच के संरक्षक अरूण कुमार झा, अध्यक्ष विनय कुमार झा,महासचिव जयन्त कुमार झा , बाबू लाल झा, किशोर झा, ब्रज कुमार झा, संतोष कुमार झा, नरेश झा, नर्मदेश्वर झा,श्री रंधीर झा, आशुतोष मिश्र, मुकेश कुमार झा, नारायण तिवारी, इन्द्र जीत यादव, लक्ष्मी नारायण दिक्षित, दया शंकर चौधरी, मिहिर झा सहित काफी संख्या में सदस्य सम्मिलित हुए। आयोजन को सफल बनाने में अरूण कुमार झा का योगदान सराहनीय रहा है।

