भोजपुर के खनगांव में स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों लोगों की हुई जांच
गणादेश ब्यूरो।
भोजपुर (आरा) कोइलवर प्रखंड के खनगांव बांध पर शिव मंदिर के समीप गणपति नर्सिंग होम ,रूपचकिया चाँदी -संदेश रोड भोजपुर में खनगाँव मुखिया शालिनी सिंह व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आरा के सौजन्य से मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर का उद्घाटन
शालिनी सिंह मुखिया खनगांव पंचायत व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आरा रीजन के मार्केटिंग मैनेजर दीवाकर कुमार, लोदीपुर शाखा से शाशांक जी प्रशिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ गौतम एवं डॉ रजनी कौशभ द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया । स्वास्थ्य जांच शिविर में आरा के सर्जन हेल्थकेयर डॉ कुमार गौतम हड्डी, जोड़ एवं गठिया रोग विशेषज्ञ एवम् डॉ रंजनी कौशभ स्त्री एवं प्रसुती रोग विशेषज्ञ ने करीब 400 मरिजो का हड्डी व स्त्री रोग से जुड़ी बीमारी का निदान का उचित परामर्श दिया गया। इस शिविर में पहुंच सैकड़ों लोगों को मुफ़्त में ब्लड प्रेशर जाँच , ब्लड सुगर जाँच, व युरिक एसिड का जाँच किया गया । शिविर में लोगों को बीमारी के अनुसार सभी को मुफ़्त में दवा वितरण किया गया। शिविर में आसपास के दर्जनों गांव के लोग पहुंचे थे। जांच शिविर में पूरे दिन लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मौके पर उपस्थित लोगो में पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार शर्मा , श्रीकांत कुमार ,बी एम शी लोदीपुर आनंद मोहन ,समाज सेवी नीरज कुमार पांडे प्रखंड उपाध्यक्ष,भाजपा पंकज कुमार मुखिया प्रतिनिधि समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।