24 के लिए राजद ने परिवर्तन पत्र जारी किया,24 वचन निभाने का किया वादा

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने चुनावी घोषणा सह परिवर्तन पत्र जारी किया है। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने परिवर्तन पत्र जारी कर इसकी विशेषता पत्रकारों को बताया। उन्होंने कहा कि 2024 में 24 वचन निभाने का वादा हम लोग करेंगे।
हमारी सरकार ने17 महीने में 5 लाख लोगों को नौकरियां दी है।2024 के चुनाव में जनता के लिए परिवर्तन पत्र और24 का 24 वचन किया है।
अगर हमारी सरकार बनेगी तो एक पूरे देश में एक करोड़ नौजनों को नौकरी देंगे। तीस लाख नौकरियां रिक्त पड़ी है। 70 लाख पदों का सृजन करेंगे। हम लोग जो कहते हैं वह करते हैं। जबकि भाजपा जो कहती है वह भूल जाती है। आने वाले15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी लायेंगे। आने वाले रक्षा बंधन में गरीब परिवार के बहनों को एक लाख रुपए सहायता देंगे। पांच सौ रुपए में गैस सिलिंडर में दिया जायेगा। महंगाई को कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा। पुरानी पेंशन योजन लायेंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दायेंगे। बिहार को स्पेशल पैकेज अलग से देंगे। एक लाख साठ हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज देंगे। दो सौ यूनिट फ्री बिजली जनता को देंगे। एमएसपी दिलाएंगे। स्वामीनाथन का रिपोर्ट को लागू करेंगे। अग्निवीर योजना को बंद करेंगे। ड्यूटी दौरान जवानों की यदि मृत्यु हो जाती है तो उन्हें शहीद का दर्जा दिया जायेगा। सारे पैरामिलिट्री फोर्स को भी दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *