बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया
रांची: अखिल भारत हिन्दू महासभा झारखण्ड प्रदेश के नेतृत्व में गुरुवार को बापू वाटिका, मोराबादी में हिंदू महासभा के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं सनातन धर्मावलम्बी एकत्रित होकर एक स्वर में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार, उत्पीड़न के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. हिन्दू महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जयंत झा ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह चिन्मय कृष्ण दास प्रभु एवं उनके सहयोगी पर अत्याचार कर जेल में बंद किया गया है, मंदिर, गुरुद्वारा, मठ आदि को जो तोड़ा जा रहा है इसके लिए बांग्लादेश सरकार की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं महामहिम राष्ट्रपति महोदया से नम्रता पूर्वक मांग की गई है कि विश्व के सभी राष्ट्रों के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से बात कर अबिलम्ब संयुक्त राष्ट्र महासंघ से शांति सेना बांग्लादेश भेजने का काम करें, ताकि शांति बहाल हो पाए और हिन्दुओं का अस्तित्व सुरक्षित रहे. साथ ही साथ एक आवेदन रांची के उपायुक्त महोदय के द्वारा भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवं महामहिम राज्यपाल महोदय, झारखण्ड को ज्ञापन देकर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर रोक लगाने के लिए अविलंब पहल करने की अपील की गई है. इस मौके पर मुख्य रूप से जयन्त झा, पवन सोनी, बिमलेश झा, जयशंकर दुबे, पीकू झा, दिलेन्द्र शर्मा, सुधीर कुमार साहू, राजीव रंजन, तेजस्वी पांडेय, विनीत शर्मा, सुरेन्द्र सिंह,विजय कुमार, तामोजित सरकार आदि मौजूद रहे.

