कोडरमा के सत्यनारायण यादव सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थामा
रांची: झारखंड की सभी 14 सीटों पर कमल खिलाने को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में कोडरमा जिले अंतर्गत डोमचांच के प्रमुख सत्यनारायण यादव सहित कई प्रखंड प्रमुख एवम मुखिया अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली है। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और बाबूलाल मराड़ी ने सभी नेताओं को पार्टी में शामिल कराया। मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा चार सौ के पार होगी। यह सब देखकर इंडी गठबंधन में घबराहट है। वहीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सत्यनारायण यादव सहित इसके साथ भाजपा शामिल होने से कोडरमा सहित आसपास के लोकसभा के क्षेत्र में भाजपा मजबूत होगी और अपने मिशन को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार फिर से एक बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

