खादी मेला में उमड़ी ग्राहकों की भारी भीड़
रांची: मोराबादी मैदान में शुक्रवार को खादी मेला बाजार में जबरदस्त उत्साह दिखा। स्वजन के साथ बच्चे भी मेले में पहुंचे। इस दौरान बच्चों में उत्साह काफी दिखा। बच्चों ने जंपिंग झूला का लुत्फ भी उठाया।खादी मेला बाजार में बिक्री काफी हुई। खादी वस्त्रों की खरीदारी को लेकर लोगों में काफी रूझान दिखा। जिसके कारण छह दिनों में बिक्री लगभग 25 लाख तक पहुंच गई है। यहां 30 से अधिक झारखंड के बुनकर व खादी संस्था का स्टाल है। बुनकर भोला ने बताया कि आधुनिक दौर में मांग के अनुरूप कपड़े व डिजाइन तैयार किया जा रहा है। डिजिटल पेंटिंग व ब्लाक प्रिंटिंग की साड़ी व सलवार सूट की मांग बढ़ी है।गंजेपन को दूर करने का दावाः वन मेले में उप्र जिला उद्यान कन्नौज से आए व्यापारी का दावा है कि उनके मात्र 300 रुपये के तेल से सफेद बाल एक महीने में काले हो जाएंगे। वहीं वे दावा कर रहे है कि उनका तेल लगाने से गंजे लोगों के सिर पर भी बाल उग जाएंगे। इसके अलावा ये जोड़ों का दर्द, कमर, सिरदर्द, सायटिका, गठिया, लकवा जैसी बीमारियों को भी अपने तेल से ठीक करने का दावा कर रहें हैं।