हजारीबाग में बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में आरा मशीन समेत करोड़ों की लकड़ियां जब्त
हजारीबाग। जिले के विष्णुगढ़ स्थित बनासो गाल्होबार रोड में तीन स्थानों पर अवैध आरा मशीन और करोड़ों की अवैध लकड़ियां जब्त की गई हैं।गोपनीय ढंग से शनिवार को तीन अलग-अलग दल बनाकर छापेमारी की गई। हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चोथे और एसडीओ विद्या भूषण कुमार के नेतृत्व में तीन छापेमारी दल ने यह कार्रवाई की।
विष्णुगढ़ प्रखंड से 17 किलोमीटर दूर बंदखारो जंगल से 15 किलोमीटर दूर नागी गांव और 18 किलोमीटर दूर बलमक्का गांव में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया। यहां तीन हजार से अधिक लकड़ियों का बोटा, एक हजार वर्ग फीट से अधिक कटी हुई लकड़ियां, एक ट्रैक्टर, तीन मोटरसाइकिल और तीन संचालित आरा मशीन जब्त की गई।

