प्रेम प्रकाश को कैसे मिला बॉडीगार्ड, हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने ईडी से की जांच की मांग
रांचीः हाईकोर्ट के अधिवक्ता राम सुभाग सिंह ने मुख्य सचिव और ईडी के निदेशक को पत्र लिखकर प्रेम प्रकाश को मिले बॉडीगार्ड की जांच कराने की मांग की है। पत्र में कहा है कि बिना किसी शुल्क के प्रेम प्रकाश को पांच सरकारी बॉडीगार्ड दिए गए हैं। इसमें हजारीबाग डीआइजी और एसपी की संलिप्तता है। किन परिस्थितियों में ऐसा किया गया, इसकी जांच होनी चाहिए। अधिवक्ता ने इससे संबंधित दस्तावेज मुख्य सचिव और ईडी के निदेशक को ईमेल के जरिए भेजा है। फिलहाल प्रेम प्रकाश से पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश का पूर्व सीएस रैंक के साथ बेहतर संबंध थे। इसके आधार पर उसने ब्यूरोक्रेसी पर अपनी पकड़ मजबूत की। इसके आड़ में मिड डे मील के तहत अंडा आपूर्ति का काम करने लगा। वर्ष 2015-16 में रेडी-टू-इट फूड की व्यवस्था की गयी तो इसमें भी उसे अंडा आपूर्ति का ठेका मिल गया था।