26 नवंबर रविवार का राशिफल एवम पंचांग
मेष राशि : उच्च पदाधिकारियों द्वारा काम की सराहना होगी और वे आपके प्रेरणा स्रोत बनेंगे. आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा. रोमांस घूमना-फिरना और पार्टी रोमांचक तो होंगे, लेकिन साथ ही थकाऊ भी रहेंगे. आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा. पुराने रोगों में आराम मिल सकता है. सामाजिक कार्यों से संबंधित यात्रा का प्रबल योग बना हुआ है. आपके द्वारा किए गए कार्यों से मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्रेमी युगल को आपसी संवाद करने में दिक्कत आ सकती है. पुराने प्रेम के रिश्ते बोरिंग लगेंगे. नए रिश्ते की तलाश कर सकते है. पार्टनर के बीच की अनबन दूरी बढ़ा सकती है. मैरिड कपल के बीच प्रेम बढ़ेगा. समझौता वादी रवैया जीवन में सरलता और मिठास लाएगा।
वृषभ राशि :* आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आज आप अपने कौशल से अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे. कार्य क्षेत्र में भी आज किसी व्यापारी या अधिकारी से आपकी अनबन हो सकती है. विद्यार्थियों को नया कानून ज्ञान तथा अनुभव प्राप्त होगा, लेकिन आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती हैं. समाज में आज आपके द्वारा किए गए कार्यों से आपका मान सम्मान बढ़ेगा. पार्टी में कोई नया साथी या दोस्त मिल सकता है. प्रेम विवाह के इच्छुक युवक युवतियों की इच्छा पूरी होगी।
मिथुन राशि :* आज आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे. किसी घरेलू सामान की खरीदारी करनी पडे़गी. किसी से बातचीत करते समय शब्दों का ध्यान जरूर रखें. पारिवारिक विवादों का निपटारा होगा. महिलाएं रसोई घर में काम करते समय सावधानी बरतें. बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखें. ड्राई फ्रूट का व्यवसाय करने वाले लोगों को रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होगा. आज के दिन काम ज्यादा रहेगा लेकिन आप समय निकलकर प्रेमी के साथ बाहर घूमने का प्रोग्राम बनायेंगे. पति पत्नी एक साथ किसी नये काम करने का प्लान कर सकते हैं. पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहेगा और संतान की आशा पूरी होगी।
कर्क राशि :* नौकरी में तरक्की के योग हैं. अपने नजरिए को दूसरों पर न थोपें, विवाद से बचने के लिए दूसरों की बातें भी ग़ौर से सुनें. किसी पुरानी बात को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है. आपको विवादों से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए. आज पूरे दिन किसी न किसी काम में उलझे रहेंगे. करियर में जल्दी ही कुछ अच्छे मौके मिलने के योग हैं. पैसों के मामलों में आप शांति से कोई फैसला लें. किसी काम के सिलसिले में भागदौड़ ज्यादा हो सकती है. लव लाइफ के लिए दिन उत्तम है जीवन साथी पाने का इंतजार आज खत्म होगा. जिन जातकों को साथी की तलाश है उनकी तलाश अब ख़त्म होगी. अपने लव पार्टनर के साथ आपको भावनात्मक सम्बन्ध जोड़ने की जरुरत है।
सिंह राशि :* आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा. आज आपको संतान पक्ष की ओर से भरपूर सुख व सहयोग दोनों मिलेगा. यदि आज आप किसी वाहन संबंधित कोई सौदा करने जा रहे हैं, तो उसमें किसी सदस्य से सलाह मशविरा अवश्य करें. व्यापार में आज आपको कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक वातावरण तनावपूर्ण रह सकता है, क्योंकि परिवार में कोई कलह उत्पन्न हो सकती है, इसलिए आज आपको परिवार के सदस्यों की बातों को समझने का प्रयास करना होगा, तभी आप अपने परिवार को बेहतर तरीके से चला पाएंगे. आज आपका मन काफी चंचल रहने वाला है. अपने प्रियजन से मुलाकात करने का अच्छा मौका है. दाम्पत्य जीवन में तनाव रहेगा. जीवनसाथी नाराज हो सकता है।
कन्या राशि :* आज आप अपने माता-पिता के साथ शॉपिंग के लिए जाएंगे, वहां आपको अच्छा डिस्काउंट मिलेगा. इस राशि के जो लोग टूर एंड ट्रेवल से जुड़े हैं उनकी आय में बढ़ोतरी होगी. परिवार में किसी बड़े काम की जिम्मेदारी संभालने को मिलेगी जिसमें आप सफल भी रहेंगे. ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों से आपको मदद मिलेगी. आपकी योजनाएं सफल होंगी. लोग आपके मेहनत की सराहना करेंगे. आज आपके विवाह का योग नजर आ रहा है. अपने चंचल मन को संभाल कर रखिए. जीवन में कोई नया मित्र बन सकता है. जिसके साथ अधिक लंबे समय तक रिश्ता चलेगा।
तुला राशि :* आज किसी के साथ वाद-विवाद न कीजिएगा. आपको थोड़ी सुस्ती महसूस हो सकती है. किस्मत का साथ मिलेगा. दूसरों के मामले में दखल न दें. गुस्से के कराण बनती बात बिगड़ सकती है. बच्चों के साथ बातचीत और कामकाज में आप कुछ परेशानियाँ महसूस करेंगे. आपको कहीं-सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना चाहिए. पारिवारिक दायित्व निभाने में बिजी रहेंगे. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. किसी बड़ी चिंता से मुक्ति मिल सकती है. आज आप अपने जीवनसाथी की प्रेरणा बने. आज आप अपने प्रेमी का पूर्ण साथ देंगे. आप जिनसे प्रेम करते हैं उनसे के सामने प्रेम विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं।
वृश्चिक राशि :* आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा. आज आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में व्यतीत करेंगे. इस संबंध में आज ऑफिस में कार्य करने वाले लोगों का मूड खराब हो सकता है, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे. सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जाने का प्लान बना सकते हैं. आज आप कुछ निवेश भविष्य की योजनाओ पर भी व्यय करेंगे. विद्यार्थियों को आज अपने सीनियर्स का साथ मिलेगा. आज प्रेम संबंधों को लेकर स्थितियाँ अनुकूल रहेगी. अपने पार्टनर को परिवार के साथ मिलवा सकते है. प्रेमिका से पूर्ण सहयोग मिलेगा. घर में आप विवाह की बात चला सकते है।
धनु राशि :* आज माता-पिता अपने बच्चों के साथ कहीं आस-पास पिकनिक स्पॉट पर जाने का मन बनाएंगे. किसी समारोह में जाने की प्लानिंग भी करेंगे. ऑफिस में माहौल अनुकूल रहने वाला है. बॉस की बातों को ध्यान से सुनने के बाद ही अपनी कोई राय देनी चाहिए. अपना खान-पान ठीक रखना चाहिए. माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा. लवमेट्स एक दूसरे पर भरोसा बनाए रखें. प्रेमी की सेहत आज ठीक नहीं रहेगी. पति पत्नी में मतभेद हो सकता है. आपस में अपशब्द न बोलें. नवयुवक युवतियों का मूड रोमांटिक रहेगा. पति पत्नी के बीच कलह हो सकती है।
मकर राशि :* रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है. समय-समय पर अपने किए कार्यों का अवलोकन करें. पारिवारिक जीवन की बात करें तो आपको अपने माता-पिता के विचारों को महत्व देना होगा. यदि वे आपको कोई सलाह देते हैं तो उस पर गौर जरूर करें. आलस्य व थकान का अनुभव करेंगे. मित्रों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलेगा. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. भावनाओं में बहकर आप गलत फैसला ले सकते हैं. खर्च ज्यादा हो सकता है. आपको कुछ घरेलू मांगों का सामना करना पड़ सकता है जिसमें जीवनसाथी आपकी मदद करेगा. आप अपना धैर्य बनाए रखे. शाम को मौज.मस्ती करेंगे।
कुम्भ राशि :* आज का दिन आपके लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा. आज संतान को नौकरी में किसी बड़ी उपलब्धि की प्राप्ति होगी, जिसके कारण आपके मन में हर्ष होगा, लेकिन यदि आपको कोई भी बीमारी हो, तो उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें, नहीं तो भविष्य में वह कोई भयंकर बीमारी का रूप ले सकती है. कार्य क्षेत्र में भी आज आपको अपने द्वारा किए गए कार्य से आपके जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है, जिसके कारण आपका प्यार और गहरा होगा. अपने मधुर व्यवहार से आप साथी को प्रभावित करने में सफल होंगे. शाम को मुलाकात होने की संभावना है. जीवन साथी प्रसन्न है दिन अनुकूल रहेगा।
मीन राशि :* आप अपना ज्यादा समय परिवारवालों के साथ बिताएंगे. आज आपके लिए कोई फैसला करना थोड़ा कठिन हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी. ऑफिस में आपके पास ज्यादा काम रहेगा. इस राशि के विवाहितों के लिए दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आपकी लाइफ में बेहतर बदलाव होंगे. कोई पुराना दोस्त आपसे मिलने घर आ सकता है. कार्यों में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी या प्रेमी से लड़ाई भी हो सकती है लेकिन आपका साथी आपकी परेशानी को समझेगा. आज आप जो रिश्ते बनाएंगे वे हमेशा आपके साथ रहेंगे. साथी पर भरोसा करें लोगों की बातों में आकर अपने रिश्ते न खराब करें।
🌞ll ~ वैदिक पंचांग ~ll🌞
🌤️ दिनांक – 26 नवम्बर 2023
🌤️ दिन – रविवार
🌤️ विक्रम संवत – 2080
🌤️ शक संवत -1945
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – हेमंत ॠतु
🌤️ मास – कार्तिक
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – चतुर्दशी शाम 03:53 तक तत्पश्चात पूर्णिमा
🌤️ नक्षत्र – भरणी दोपहर 02:05 तत्पश्चात कृत्तिका
🌤️ योग – परिघ 27 नवम्बर रात्रि 01: 37 तक तत्पश्चात शिव
🌤️ राहुकाल – शाम 04:33 से शाम 05:56 तक
🌞 सूर्योदय-06:03
🌤️ सूर्यास्त- 05:04
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण- वैकुण्ठ चतुर्दशी,पूर्णिमा,देव दिवाली
💥 विशेष – चतुर्दशी और पूर्णिमा व व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।
👉🏻 शंख के जल का यह उपाय करने से कष्ट और डगडे खत्म होगे | मार्गशीर्ष मास मे यह कुल का उद्धार करेगा⤵️
🌷 मार्गशीर्ष मास विशेष 🌷
👉🏻 28 नवंबर 2023 मंगलवार से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है।
💥 विशेष ~
➡ १) मार्गशीर्ष मास में इन तीन के पाठ की बहुत ज्यादा महिमा है ….. विष्णुसहस्त्र नाम ….भगवत गीता…. और गजेन्द्रमोक्ष की खूब महिमा है…खूब पढ़ो …. दिन में २ बार -३ बार
➡ २) इस मास में ‘श्रीमद भागवत’ ग्रन्थ को देखने की भी महिमा है …. स्कन्द पुराण में लिखा है …. घर में अगर भागवत हो तो एक बार दिन में उसको प्रणाम करना
➡ ३) इस मास में अपने गुरु को …. इष्ट को ….” ॐ दामोदराय नमः ” कहते हुए प्रणाम करने की बड़ी भारी महिमा है |
➡ ४) शंख में तीर्थ का पानी भरो और घर में जो पूजा का स्थान है उसमें भगवान – गुरु उनके ऊपर से शंख घुमाकर भगवान का नाम बोलते हुए वो जल घर की दीवारों पर छाटों …… उससे घर में शुद्धि बढ़ती है…शांति बढ़ती है ….क्लेश झगड़े दूर होते है।