28 दिसम्बर शनिवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि : आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिये कारगर साबित होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चे के साथ मौज मस्ती मैं व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी के साथ धार्मिक कार्य में मन लगायेंगे। आज माता से धन और सहयोग मिल सकता है। व्यापारिक गतिविधियां पुनः शुरू होती दिखाई दे रहीं है, जिससे आर्थिक ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। युवा अपने कैरियर को लेकर सजग रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को किसी प्रोजेक्ट में टीम की ओर से विश्वासघात की आशंका है। ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज से संबंधित परेशानी बढ़ सकती है।* 🪶 उपाय:- हरे रंग के कपड़े की अलमारी।
वृषभ राशि : आज आप बहुत भावुक और संवेदनशील हो सकते हैं। परिवार के ही किसी व्यक्ति के पर्सनल लाइफ में कुछ दिक्कतें आने की वजह से आपको कुछ चिंता रह सकती है। सिंगल लोगों को आज अकेले रहने में मजा आएगा। मशीनरी आदि से संबंधित कारोबार में नई उपलब्धियां हासिल होगी। कार्य क्षेत्र में आज कुछ व्यवधान आने के योग बनते दिख रहे हैं, सावधान रहे। हेल्थ में दांतों से संबंधित परेशानियों के प्रति सजग रहें, बहुत दिनों से यदि समस्या हो तो डेंटिस्ट से अवश्य मिले। शादीशुदा लोगों को अपने रिश्ते में नयापन नजर आएगा और अपने जीवनसाथी से प्यार भरी बातें करेंगे। आज अपनी वाणी के बल पर अच्छा धन अर्जित करने में कामयाब होंगे।
*
🪶 उपाय :- जेब में हरे रंग का रुमाल रखें आर्थिक स्थिति के लिए शुभ।
मिथुन राशि : आज आपको अपने विचारों को कर्मों में तब्दील करना होगा। भावनाओं में आकर किसी से मिलने ना जाये, जाये तो सावधानी रखे। जीवनसाथी के जीवन में बदलाव आने से खुशी का माहौल बनेगा। आज आपको इनकम में बढ़ोतरी के लिये किसी की मदद मिलेगी। रियल एस्टेट में निवेश करने से पहले एक बार अच्छे से सोच ले। व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। युवा वर्ग को ऑनलाइन प्लेसमेंट की तलाश करनी चाहिए। स्वच्छता के मामले में कोई लापरवाही न करें नहीं तो आप बीमार पड सकते है। पिकनिक पर जाने की संभावना है। अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करने का उचित समय है।* 🪶 उपाय:- आपके बड़े भाई के विचारों का सम्मान करने और उनकी बात से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
कर्क राशि : अनजान लोगों से दूरी बनाकर रहें। आज जीवन साथी के साथ शॉपिंग और मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। अपने प्रियजन से बात करते समय गुस्से और चिड़चिड़ेपन पर काबू रखना होगा। आज ऑनलाइन लेनदेने में सावधानी बरतने की जरूरत है। अपने कारोबार में आर्थिक मामलों से निपटने के लिए आपको अपने जमापूंजी और बजट पर गंभीरता से विचार करना होगा। अधिक लोगों के साथ संम्पर्क बना रहेगा, जो भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। कोई सहकर्मी आपको कोई शुभ समाचार सुना सकता है। अपनी डेली रूटीन में आप कुछ बदलाव कर सकते हैं। यदि आपके पास माइग्रेन होने का इतिहास है, तो दिन के अंत में, आपको सिरदर्द या माइग्रेन का अनुभव हो सकता है।
*
🪶 उपाय :- हनुमान चालीसा का पाठ करना स्वास्थ्य के लिए शुभ रहो।
सिंह राशि : आज संतान सुख की प्राप्ति होने के योग बने हुए है। विरोधियों पर विजय हासिल करने में कामयाब होंगे। जो अपने रिश्ते में आत्मविश्वास महसूस करते हैं वह पूरे दिन प्यार भरे शब्दों का अनुभव करेंगे। आज आपका शुभ हल्का हरा है। आज किसी गुपचुप तरीके से आपके पास पैसा आ सकता है। व्यावसायिक मामलों में किसी भी व्यक्ति पर भरोसा ना करें और सारे फैसले खुद ही लें। आपको वर्कआउट शुरू करने की जरूरत है। अनिद्रा महसूस हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें।* 🪶 उपाय:- किसी भी सुपात्र व्यक्ति को पुस्तक या पाठ्य सामग्री देना आर्थिक स्थिति के लिए शुभ है।
कन्‍या राशि : शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन खुशियां खोलेगा। लव मैरिज के इच्छुक युवक युवतियों की इच्छा पूरी हो सकती है। आज आर्थिक मामलों में सूझबूझ और सोच विचार कर फैसले लें। आप पैसों को लेकर थोड़ा और जिम्मेदार बनें। कोई बड़ा बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो , तो अच्छा शुभ मुहर्त देखकर शुरू कर सकते है। आपने काम में बदलाव संबंधी जो नीतियां बनाई हैं, उसमें सफलता के पूरे योग हैं। आज आपका कमजोर स्थान आपकी पीठ होगा, और वह तनाव के कारण और सोते समय आपके सोने की खराब स्थिति के कारण है। विदेश यात्रा करने वाले लोग इस यात्रा का आनंद लेने के लिए तैयार रहे।
*
🪶 उपाय:- इस्तेमाल किए गए तेल में अपना चेहरा देखकर उस तेल के गुलगुले को पक्षियों में डालने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।
तुला राशि : आज गलत ढंग से धन प्राप्त करने की कोशिश आपको मुसीबत में डाल सकती है। नई साझेदारियों की तलाश करें यह आने वाले दिनों के लिए आपके पक्ष में होगी, अगर सावधानी से संपर्क किया जाए तो वे वित्तीय आराम लाएंगे। अपनी कोशिशों में कमी ना होने दें, क्योंकि इस वक्त की गई मेहनत का भविष्य में उचित परिणाम हासिल होगा। अपने साथी के साथ अपने संबंधों को मज़बूत करने की कोशिश करें। युवा वर्ग को मैनेजमेंट मजबूत रखना चाहिए। वाणिज्य क्षेत्र से जुड़े लोग काम संबंधित अवसर प्राप्त कर सकते हैं। सक्रिय रहने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। कुछ लोगो को गैस तथा एसिडिटी की समस्या रह सकती है, गरिष्ठ पदार्थों का सेवन ना करें। किसी विशेष यात्रा का भी प्लान बन सकता है। अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाये आपको शांती का अनुभव होगा।* 🪶 उपाय:- अपने वजन के बराबर जौ टोलकर किसी भी गौ-आश्रम में दे से पारिवारिक जीवन बना रहे।
वृश्चिक राशि : खुद के द्वारा लिए गए कुछ निर्णय अभी के लिए तकलीफदायक साबित हो सकते हैं। आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। आप में से कुछ लोगों की संपत्ति में इजाफा होने का संकेत हैं, प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। अपने व्यवसायिक संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत बनाएं। जीवनसाथी का सहयोग आज आपके कामों में कारगार साबित होगा। ऑफिस में आलस्य और लापरवाही बिल्कुल भी न करें। मानसिक रूप से आप थका हुआ महसूस कर सकते है। अपने पर्स का विशेष ध्यान रखें। आज विवाह में आ रही रुकावटें दूर होंगी। जीवनसाथी हो सकता है कि किसी बात से आपसे नाराज रहे।
*
🪶 उपाय :- शिव जी की पूजा करें तो स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
धनु राशि : अपने महत्वपूर्ण तथा मूल्यवान वस्तुओं का विशेष ध्यान रखें उनके खोने या कहीं रखकर भूलने की स्थिति बन रही है। जीवनसाथी से सारी गलतफहमियां दूर कर ले आपके लिए अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन में रोमांटिक दिन रह सकता है। आज कई स्रोतों से धनलाभ संभव है। घर परिवार की सुख सुविधाओं संबंधी वस्तुओं की खरीदारी होगी। कार्य क्षेत्र में हर मामले को अपने स्तर से निपटाने की कोशिश करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। युवा वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने कैरियर पर ध्यान दें। भले ही आपका स्वास्थ्य ठीक है, फिर भी आपको स्वस्थ निर्णय लेने की शुरुआत करनी होगी। अपने बच्चे या किसी रिश्तेदार के पास विदेश जाने की संभावना है,रोमांचक पल बिता सकेंगे।* 🪶 उपाय:- अपने चरित्र को सदा बेदाग बनाए रखने के लिए आर्थिक स्थिति अच्छी रखें।मकर राशि : आज अपने क्रैडिट और डेबिट कार्ड संभालकर रखें। रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावनाएं हैं। आप छोटी बातों की बजाय आज कुछ बड़ा करने का प्रयास करें। किसी रिश्तेदार से फोन पर कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। अपने प्रियजनों के प्रति आपके मन में जो गलत फहमी थी, वे सारी शंकाएं दूर होंगी। सिंगल जातकों को किसी से पहली नजर में प्यार हो सकता है। आज जीवन साथी के साथ अच्छा महसूस करेगे। व्यापारी अपनी सूझ-बूझ से फैसला लें, दूसरों पर भरोसा न करें। स्टील और धातु का कारोबार करने वाले लोगों को आज अच्छा मुनाफा होगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए अभी स्थिति यथावत ही रहेगी। सक्रिय रहने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। थोड़ी बहुत खांसी जुकाम जैसे परेशानी महसूस हो सकती हैं। व्यापार को बढ़ाने के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ेगी।
🪶 उपाय:- पराई स्त्री के प्रति नजरिये से स्पष्ट रूप से आर्थिक विकास होगा।
कुम्भ राशि : शार्ट कट से बचें। सिंगल लोगों को प्रेम पाटर्नर मिलने की संभावना है। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। आज आप अकेलापन महसूस कर सकते है। घर में कोई धार्मिक आयोजन संपन्न हो सकता है। आर्थिक रूप से आज आप कुछ उतार-चढ़ाव से गुजरेंगे, लेकिन बहुत पैसा कमाने का मौका जल्द ही आने वाला है। व्यवसायिक भरोसेमंद पार्टियों द्वारा नए प्रस्ताव मिलेंगे। प्रॉपर्टी के मामले में विकल्प लेकर चलना आपके लिए सुरक्षित कदम साबित होगा। नौकरीपेशा जातकों के अधिकारों में वृद्धि होगी और कार्य को लेकर उत्तरदायित्व भी बढ़ेगा। अच्छे स्वास्थ्य के लिए सीजनल फ्रूट का सेवन करे। जो लोग घर से बाहर रह रहे है, वह अपने होमटाउन की यात्रा पर जाने का मन बना सकते है।
*
🪶 उपाय :- गणेश जी को दूर करने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।
मीन राशि : आज का आपके शिष्टाचार से प्रभावित होकर पारिवारिक लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे। यदि आप अविवाहित हैं, तो आप प्यार भरे रिश्ते में रहने की चाहत और अकेले रहने की चाह के बीच आगे-पीछे होते रहेगें। किसी के साथ रोमांटिक बातें जरा संभलकर ही करें। आज के दिन आय को कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस बारे में विचार और प्रयास कर सकते हैं। किसी प्रॉप्रर्टी को खरीदने की सोच सकते हैं। व्यवसाय में किसी डील को लेकर परेशान रह सकते है। स्वभाव से, आप एक मेहनती कार्यकर्ता हैं, और अब आप देख सकते हैं कि यह देखकर कितना अच्छा लगता है कि आपकी सारी मेहनत वास्तव में इसके लायक है। दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाना बेहद रोमांचक साबित होने वाला है, जमकर मस्ती करेंगे। दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा।* 🪶 *उपाय :- काले धतूरे के बीज लिंग चढ़ाने से स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।
*🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll 🌞*
🌤️ दिनांक – 28 दिसम्बर 2024
🌤️ दिन – शनिवार
🌤️ विक्रम संवत – 2081
🌤️ शक संवत -1946
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास – पौष
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – त्रयोदशी 29 दिसंबर रात्रि 03:32 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
🌤️ नक्षत्र – अनुराधा रात्रि 10:13 तक ज्येष्ठा
🌤️ योग – शूल रात्रि 10:24 तक तत्पश्चात गण्ड
🌤️ राहुकाल – सुबह 09:58 से सुबह 11:19 तक
🌤️ सूर्योदय 06:21
🌤️ सूर्यास्त – 05:20
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा मे
🚩 व्रत पर्व विवरण – शनिप्रदोष व्रत
💥 विशेष-  त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)
💥 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)
💥 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)

👉🏻 सोमवती अमावस्या पर इन बातो को जरूर ध्यान मे रखे⤵️

🌷 वास्तु शास्त्र 🌷
🏡 गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है । घर-दुकान या मंदिर में या उत्तर-पूर्व दिशा में गाय की तस्वीर लगाने से दुर्भाग्य खत्म होता है ।

🌷 कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि 🌷
👉🏻 29 दिसम्बर 2024 रविवार को मासिक शिवरात्रि है।
🙏🏻 हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी
🌷 1).ॐ शिवाय नम:
🌷 2).ॐ सर्वात्मने नम:
🌷 3).ॐ त्रिनेत्राय नम:
🌷 4).ॐ हराय नम:
🌷 5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:
🌷 6).ॐ श्रीकंठाय नम:
🌷 7).ॐ सद्योजाताय नम:
🌷 8).ॐ वामदेवाय नम:
🌷 9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:
🌷 10).ॐ तत्पुरुषाय नम:
🌷 11).ॐ ईशानाय नम:
🌷 12).ॐ अनंतधर्माय नम:
🌷 13).ॐ ज्ञानभूताय नम:
🌷 14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:
🌷 15).ॐ प्रधानाय नम:
🌷 16).ॐ व्योमात्मने नम:
🌷 17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:
🙏🏻 आर्थिक परेशानी से बचने हेतु 🙏🏻
👉🏻 हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि – कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।
👉🏻 और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।
🙏🏻 प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *