04 जनवरी शनिवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि : आज आपकी मेहनत और भाग्य का साथ हर तरह से उत्तम प्राप्त होगा। बच्चों से किसी मसले को लेकर आप उनसे बात करेंगे। जीवनसाथी आपकी किसी बात से असहमत हो सकता है। लव रिलेशनशिप के साथ-साथ मित्रता भरा व्यवहार भी पार्टनर के साथ रखे। आज घर या गाड़ी में निवेश करने के लिए दिन अनुकूल है। व्यापारियों को बकाया धन मिलने की संभावना है। कारोबार में आपको कोई बड़ा अवसर प्राप्त हो सकता है। आज आपकी किसी सहकर्मी से बहस हो सकती है, सावधान रहे। सरकारी नौकरी वालों को ट्रांसफर संबंधी कोई मन मुताबिक समाचार से खुशी मिल सकती है। आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है। कुछ लोगों के पैर में दर्द हो सकता है।* वृषभ राशि : आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने किसी परिजन पर किया हुआ भरोसा काम में आएगा। दूसरों की कही बातों पर तत्काल भरोसा न करें। जीवन साथी पैसे और घर के कामों को लेकर तर्क-वितर्क कर सकता है। प्रेम संबंधों में आपके प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आज अचानक लाभ और हानि की स्थिति बन सकती है, इसलिए जो भी कार्य करें, उसमें सावधानी बरतें। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नए कदम उठाएंगे। यदि कार्यक्षेत्र में अपने लिए अच्छी जगह बनाना चाहते हैं तो सीनियर का दिल जीतना होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज आप फिट रहेंगे।*
मिथुन राशि : आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। आप अपनी कुछ बातों को गुप्त रखें। आपमें से कुछ लोगों को आज विशेष मेहमान बनने का सौभाग्य प्राप्त होने की उम्मीद है। प्रेम जीवन जीने वालों को आज का दिन कोई खुशखबरी दे सकता है। गृहस्थ जीवन में प्रेम और रोमांस के अवसर आएंगे। यदि आप अचल संपत्ति में निवेश करने में रुचि रखते हैं, तो आज का दिन ऐसा करने के लिए एकदम सही है। बिजनेस में तरक्की सामान्य रूप से बनी रहेगी। काम-काज में बहुत ज्यादा उतावलापन या जल्दबाजी करने से बचें। यदि आप नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, तो वर्तमान समय में मित्रों से बात करनी चाहिए। बच्चों को अच्छी आदतें और सेहतमंद व्यवहार सीखाने में कभी भी देर न करें,सही विकास होगा।* कर्क राशि : नया वर्ष आपके लिए बहुत खुशियां लेकर आया है। दूसरों के साथ अपने बर्ताव को सौम्य बनाकर रखें। किसी पुरानी हॉबी को अपना समय दे सकते हैं। घर में चल रही विवाह संबंधी समस्या जल्द ही सॉल्व हो जाएगी। आज शाम पाटर्नर के साथ रोमांटिक पलों में मजा लेंगे। आज आपका शुभ रंग सफेद है। आज किसी के साथ धन-संबंधी बात करने से बचे। किसी के साथ व्यापार शुरू करने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर लें। नौकरीपेशा से जुड़े लोग अधिकारियों और सहकर्मियों से संबंध मधुर रखें। थकान और तनाव का दुष्प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। मांस, मदिरा का त्याग करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।*
सिंह राशि : आज सभी सितारे आपके पक्ष में है। आज भले ही सब कुछ आपके पक्ष में हो, फिर भी आपको कुछ कदम उठाने होंगे, अधिक सक्रिय और ऊर्जावान बनें। अपने नेतृत्व के गुणों को दिखाने का मौका प्राप्त हो सकता है। आज अपने प्रिय की तारीफ में शेर शायरी कर सकते हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत ही खूबसूरत रहेगा। आज किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। व्यवसाय को सफल एवं उच्च बनाएंगे, श्रम का उचित लाभ मिलने की भी संभावनाएं दिख रही है। नयी संपत्ति के लिए प्लानिंग करना उत्तम रहेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपनी इच्छा के अनुरूप कार्यों की प्राप्ति होगी। कोई पुरानी चोट का दर्द उभर सकता है। ठंडी हवा एवं ठंडे वातावरण से बचें।* कन्‍या राशि : आज का दिन आपके लिए बहुत समझदारी से चलने का है। छात्र अपनी पुरानी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे। कभी-कभी लापरवाही और अति आत्मविश्वास की वजह से धोखा भी खा सकते हैं। जीवनसाथी को स्पेस देने से पारिवारिक जीवन सुचारू रुप से चलेगा। अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने या फिरने या कोई मूवी देखने जा सकते हैं। आज गलत कार्यों से धन प्राप्त करने की कोशिश न करें। तेल के व्यापारियों को बड़े सौदे सोच-समझकर करना चाहिए। आज आप कम समय में बहुत कुछ हासिल कर सकते है। अपने प्रयासों के लिए खुद को पुरस्कृत करें। महिलाओं को स्त्री रोग से संबंधित समस्या हो सकती है। किसी लापरवाही को करना आपके लिए भारी पड़ सकता है, सावधान रहे।* तुला राशि : आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा। घर परिवार की सुख सुविधाओं संबंधी वस्तुओं की खरीदारी होगी। पुरानी नकारात्मक बातें आपके वर्तमान को खराब कर सकती हैं, सावधान रहे। यदि आप शादीशुदा हैं, तो जीवनसाथी से संबंध मजबूत रहेंगे। आज किसी को भी दिल देने से पहले अच्छे से विचार कर लें। यदि आपने किसी संपत्ति के लेनदेन का मन बनाया है, तो उसमें आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आपकी व्यवसायिक योजनाएं लीक होने से कोई उनका गलत फायदा उठा सकता है। जिन युवाओं ने नई नौकरी के लिए आवेदन भरा है उनको कंपनी की ओर से कॉल आ सकती है। ठंडे पानी का सेवन न करे आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा।*
वृश्चिक राशि : आज का दिन आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने से आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार आएगा, और जनसंपर्क भी मजबूत होंगे। किसी को प्रभावित करने के लिए कुछ नया सोचें। जीवनसाथी के साथ रिश्तेदारी में जा सकते हैं। आज के दिन आप व्यस्त रहेंगे और धन लाभ को लेकर गंभीर भी रहेंगे। व्यापार में गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। प्रॉपर्टी का काम करने वालों के लिए आज का दिन उतार चढाव भरा रहने वाला है। आपको ऐसा लग सकता है कि आपके काम पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है लेकिन इस से आपकी काबिलियत और मजबूत होगी।* धनु राशि : आज का दिन खुशियां देने वाला साबित होगा। दूसरों की जिम्मेदारियां को अपने ऊपर ना ले। किसी अनजान पर तत्काल विश्वास न करें। जीवन साथी के साथ बिताया हुआ वक्त आपको आनंद देगा। प्रेम के मामले में किसी चीज को पाने की चाहत जल्दी ही पूरी होगी। आज किसी को उधार दिया हुआ पैसा आज वापस मिल सकता है। अच्छी बार्गेनिंग के कारण किसी चीज को कम से कम दाम पर खरीद सकेंगे। कारोबार में आ रही रुकावटों और परेशानियों पर काबू पा लेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको काम के लिए वाहवाही मिलेगी। कुछ लोगो को विटामिंस की कमी के कारण थकान और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है।*
मकर राशि : आज का दिन आपके लिए प्रसन्नतादायक रहेगा। जीवन साथी व परिवार के साथ शॉपिंग और मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। कुछ लोग अपनी पुरानी यादों को लेकर आपस में चर्चा करेंगे। अविवाहितों के लिए किसी अच्छी जगह से विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। यदि आप प्यार में आगे बढ़ना चाहते हैं तो किसी के साथ एक छोटी सी समस्या का समाधान करना पड़ सकता है। आज रूपए-पैसे संबंधी लेनदेन करते समय सावधानी बरतें। बिज़नेस में ज़बरदस्त उन्नति के लक्षण साफ दृष्टिगोचर हो रहे हैं। समय का सदुपयोग करें दोस्तों के साथ मिल कर कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। आज आप अपनी बेहतर प्रतिभा को दिखाते हुए अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।* कुम्भ राशि : आज आपको अपने मन पर पूरा नियंत्रण रखना पड़ सकता है। विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें, सावधान रहे। पढाई के क्षेत्र में आपके द्वारा की जा रही मेहनत सफल होने वाली है। जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल और आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा। प्रेम जीवन के लिए दिन बहुत बढ़िया है और रोमांस का अवसर मिलेगा। आर्थिक परेशानियों का आज आपको हल मिल सकता है। इस समय व्यवसाय में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है, मेहनत करें। इस राशि के डॉक्टर्स के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। किसी भी सरकारी कार्य को लापरवाही की वजह से अधूरा ना छोड़े, क्योंकि किसी तरह की पेनल्टी लग सकती है।*
मीन राशि : आज आपको अपने भविष्य से संबंधित कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। आज आपको सलाह दी जाती है कि किसी से भी फालतू की बातें करने से बचना चाहिए। यदि आप अविवाहित हैं तो बाहर जाएं और किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करें जिससे आप आकर्षित हों। आपका गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। आज आर्थिक मामलों के लिए समय आपके हक़ में रहेगा। कारोबार में कोई नया अवसर आपको दिखाई देगा। कपड़े का व्यापार करने वालों का दिन शुभ है। स्पोर्ट्स से जुड़े लोग अपने पसंदीदा खेल के नए कौशल सीख सकते हैं। ऑफिस में अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है। गिरने से थोडी चोट लगने की आशंका बन रही है। इसलिए बहुत अधिक सावधानी बरतें।_*
🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll 🌞*
🌤️ दिनांक – 04 जनवरी 2025
🌤️ दिन – शनिवार
🌤️ विक्रम संवत – 2081
🌤️ शक संवत -1946
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास – पौष
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – पंचमी रात्रि 10:00 तक तत्पश्चात षष्ठी
🌤️ नक्षत्र – शतभिषा रात्रि 09:23 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद
🌤️ योग – सिद्धि सुबह 10:08 तक तत्पश्चात व्यतीपात
🌤️ राहुकाल – सुबह 10:00 से सुबह 11:22 तक
🌤️ सूर्योदय 06:28
🌤️ सूर्यास्त – 05:20
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा मे
🚩 व्रत पर्व विवरण – व्यतीपात योग (सुबह 10:08 से 05 जनवरी सुबह 07:32 तक),पंचक
💥 विशेष-  पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)
💥 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)
💥 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)

🌷 घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय 🌷
👉🏻 05 जनवरी 2025 रविवार को रात्रि 08:15 से 06 जनवरी सूर्योदय तक रविवारी सप्तमी है।
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-
🌷 “जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।”
💥 नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।

🌷 मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि
🙏🏻 सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।
🌷 इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।
🙏🏻 (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)

🌷 रविवार सप्तमी 🌷
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |
🌞 सूर्य भगवान पूजन विधि 🌞
🙏🏻 १) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |
🙏🏻 २) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |
🌞 सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र 🌞
🌷 1. ॐ मित्राय नमः।
🌷 2. ॐ रवये नमः।
🌷 3. ॐ सूर्याय नमः।
🌷 4. ॐ भानवे नमः।
🌷 5. ॐ खगाय नमः।
🌷 6. ॐ पूष्णे नमः।
🌷 7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।
🌷 8. ॐ मरीचये नमः।
🌷 9. ॐ आदित्याय नमः।
🌷 10. ॐ सवित्रे नमः।
🌷 11. ॐ अर्काय नमः।
🌷 12. ॐ भास्कराय नमः।
🌷 13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *