29 जनवरी रविवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए आर्थिक प्रगति का दिन है. मित्र के माध्यम से पुराने धन की प्राप्ति होगी. किसी विशेष कार्य के होने से प्रसन्नता का अनुभव होगा. किसी से वाद विवाद भी हो सकता है लेकिन इसमें न उलझे. रीति-रिवाजों को लेकर जीवन साथी से व्यर्थ में तनाव होने की आशंका नजर आ रही है. कामकाज के प्रति ईमानदारी बरते नहीं तो नुकसान हो सकता है. पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करियर दे सकता है।
🪶 उपाय :- कच्चे कोयले किसी भी धोबी को प्रेस करने के लिए दान में देने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।
🐂 वृषभ राशि : आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है क्योंकि आप अपने दिन को बेहतर बनाने में अपनी ओर से कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. आपको काम के सिलसिले में बेहतर नतीजे हासिल होंगे. आपका काम दूसरों को प्रेरणा देगा. परिवार का माहौल भी बहुत खूबसूरत रहेगा. परिवार में सुख शांति रहेगी. कहीं घूमने जाने की प्लानिंग आप को रोमांच से भर देगी. प्रेम जीवन में दिन थोड़ा सा कमजोर रह सकता है. जो लोग दांपत्य जीवन जी रहे हैं उन्हें अच्छे परिणाम हासिल होंगे. आपको काम में किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग मिलेगा।
🪶 उपाय :- अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए एक बार पहना हुआ कपड़ा दुबारा बिना धोएं न पहनें।

👩‍❤️‍👨 मिथुन राशि : आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा. आज आप जो भी काम हाथ में लेंगे, वो जरूर पूरा होगा. काम की गति बनी रहेगी, आप खुद को रिलेक्स फील करेंगे. मन ही मन किसी बात को लेकर खुश हो सकते हैं. इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें आज अपना लाइफ पार्टनर मिल सकता है. घर का माहौल अच्छा रहेगा. काम के मामले में कुछ लोग आपसे सलाह मांग सकते हैं. मन्दिर में इलायची दान करें, सब कुछ अच्छा रहेगा।
🪶 उपाय :- छुट्टी के दिन अगर बोर हो रहे हैं तो बहते पानी की मछलियों को चारा खिलाएं।

🦀 कर्क राशि : आपको कार्यक्षेत्र की सक्रियता के बेहतर परिणाम मिलेंगे. यदि आप जॉब की तलाश में हैं तो सफलता मिलने की प्रबल सम्भावना है. महिलाओं को मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे. सहकर्मचारीगण आप को सहयोग देंगे. आज के दिन आपको किसी से वादा करने से बचना होगा, क्योंकि आपने जो भी दिया हुआ वादा, वह पूर्ण करने में असफल रहेंगे. अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है।
🪶 उपाय :- आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए गाय को गुड खिलाएँ।

🦁 सिंह राशि : आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. मानसिक रूप से आप काफी खुश और मजबूत रहेंगे. मन में प्रसन्नता होगी. हर्ष रहेगा और प्रेम की भावना रहेगी. इसका अच्छा फल आपको अपने दांपत्य जीवन में मिलेगा जहां जीवनसाथी से आपकी नजदीकी बढ़ेगी और आपके बीच प्रेम बढ़ेगा. आज आपको व्यापार के सिलसिले में अच्छे लाभ मिल सकते हैं. प्रॉपर्टी संबंधित कोई लाभ भी होने की संभावना है. अपने शत्रुओं से थोड़ा सावधान रहें. प्रेम जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा और नौकरी करने वाले जातकों को प्रमोशन मिल सकता है।
🪶 उपाय :- अगर आज आप मानसिक शांति को बढ़ाना चाहते हैं तो क्रीम रंग के वस्त्र अधिक पहनें।

👰🏻‍♀ कन्या राशि : आज आपकी एनर्जी अच्छी रहेगी. आप अपनी एनर्जी का इस्तेमाल किसी अच्छे काम में लगा सकते हैं. इससे आपको फायदा होगा. आप किसी बिजनेस स्पीच के लिये तैयारी भी कर सकते हैं. लोग आपकी बातों पर पूरा ध्यान देंगे. छात्र किसी टैलेंट हंट में भाग ले सकते हैं. इससे आपकी प्रतिभा निखरेगी. महिलाएं किसी दोस्त के साथ मार्किट में जा सकती हैं. बच्चों के लिये पढ़ाई का कोई जरूरी सामान भी खरीद सकती हैं. नौकरी कर रहे लोग अपने काम को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे. आज के दिन मन्दिर में कपूर का दीपक जलाएं, आपको फायदा ही फायदा होगा।
🪶 उपाय :- अनन्तमूल की जड़ को लाल वस्त्र में लपेटकर अपने पास रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

⚖️ तुला राशि : आपके घर में किसी शुभ प्रसंग के आयोजन की संभावना है. आपके बच्चे भी घर में खुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे. इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज्यादा खुलापन और आजादी मिलेगी. आपके जीवनसाथी का मिजाज आपके दिन को नकारात्मक तौर पर प्रभावित कर सकते हैं. आप किसी भी कार्य को बेझिझक करने वाले होंगे. यात्राएं होंगी. बेवजह किसी से विवाद हो सकता है. अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है।
🪶 उपाय :- सफेद चंदन का तिलक लगायें स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

🦂 वृश्चिक राशि : आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. परिवार में खुशी के पल आएंगे. आप अपने परिवार के लोगों के साथ बेहतर समय बिताएंगे जिससे आप सभी के बीच सामंजस्य बढ़ेगा. परिवार के लोग एकजुट होंगे और किसी नए काम के बारे में विचार करेंगे. इससे आपको आत्मबल मिलेगा और काम के सिलसिले में भी बेहतर काम कर पाएंगे और उससे आपको लाभ मिलेगा. धन प्राप्ति के लिए आज का दिन काफी अनुकूल है. किसी प्रकार की यात्रा करने से आपको बचना चाहिए. दांपत्य जीवन में समय अनुकूल रहेगा और प्रेम जीवन जी रहे लोगों को भी आज खुशी मिलेगी।
🪶 उपाय :- आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए गाय को गुड खिलाएँ।

🏹 धनु राशि : आज आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा. आप किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं. आज आप अपने काम में पूरा आनंद लेंगे. आप कार्यस्थल पर कुछ बदलाव कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपको बढ़ोत्तरी के नये अवसर प्राप्त होंगे. इससे आपको काफी अच्छा लगेगा. परिवार में सब कुछ अच्छा बना रहेगा. लवमेट के लिए आज का दिन शुभ है. कोई करीबी आपको खुशी के पल जीने का मौका दे सकता है. मां दुर्गा को पंचमेवा अर्पित करें, इससे घर में खुशियां बरकरार रहेंगी।
🪶 उपाय :- कौवों को रोटी खिलाने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

🐊 मकर राशि : आज अचानक धन लाभ अथवा हानि की संभावना बन रही है इसलिए थोड़ा सतर्क रहें. निवेश संबंधी मामलों में सोच-विचार कर निर्णय लेने से लाभ की प्राप्ति होगी. आज आय के नये साधन मिलेंगे और धन लाभ होगा. एकाग्रता बनाने में समस्या आ सकती है. कोई रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. धार्मिक कार्यो की ओर अधिक रुझान रहेगा. दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ. आकस्मिक धन खर्च आ सकता है।
🪶 उपाय :- अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, इससे छुटकारा पाने के लिए द्वादश ज्योतिर्लिंगों के नामों का उच्चारण करें।

⚱️ कुंभ राशि : आपके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा क्योंकि आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और मन भी मजबूत बनेगा. किसी प्रकार के तनाव से जो आप परेशान चल रहे थे उससे भी अब छुटकारा मिलेगा और आप अपने सभी कामों को पूरी तल्लीनता से करेंगे जिससे आपको सफलता मिलेगी. धन के मामले में सफलता मिलेगी. खर्चा जरूर कुछ करेंगे लेकिन फिर भी आपकी इनकम काफी अधिक होगी. प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी. कुछ लोगों को प्रेम विवाह करने में सफलता मिल सकती है. आज अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं. शादीशुदा जातकों के जीवन में भी बहुत बढ़िया दिन रहेगा. जीवनसाथी को साथ लेकर शॉपिंग पर जा सकते हैं और उनसे संबंध बेहतर बनेंगे. काम के सिलसिले में दिन आपके पक्ष में है।
🪶 उपाय :- सर्पाकार चांदी की अंगूठी धारण करने से पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा।

🐬 मीन राशि : आपके लिए दिन फायदेमंद साबित हो सकता है. आपको पहले किए गए किसी काम से मुनाफा हो सकता है. लोग आपके काम की तारीफ कर सकते हैं. आज आप खुद भी अपने काम को लेकर संतुष्ट रहेंगे. जीवनसाथी और बच्चों के साथ बाहर डिनर करने जा सकते हैं. स्पोर्ट्स से जुड़े लोग किसी नई एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं. आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी. छात्र अपने करियर के लिए किसी सीनियर से सलाह ले सकते हैं. सही सलाह आपके करियर को किसी अच्छे मुकाम पर पहुंचा सकती है. मन्दिर में बाजरा दान करें, आपको काम में मुनाफा मिलेगा।
🪶 उपाय :- मीठे चावल बनाकर गरीबों में बाँटने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll🌞
🌤️ दिनांक – 29 जनवरी 2023
🌤️ दिन – रविवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास – माघ
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – अष्टमी सुबह 09:05 तक तत्पश्चात नवमी
🌤️ नक्षत्र – भरणी रात्रि 08:21 तक तत्पश्चात कृत्तिका
🌤️योग – शुभ सुबह 11:05 तक तत्पश्चात शुक्ल
🌤️ राहुकाल – शाम 05:03 से शाम 06:27 तक
🌞 सूर्योदय- 06:18
🌦️ सूर्यास्त – 05:24
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
*🔥विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

💥- 29 जनवरी गुप्त नवरात्रि की अष्टमी के इस उपाय से बनेगा राजयोग | बरकत बढाने की सरल कुंजियां खोले ताला⤵️

🌷 बरकत लाने की सरल कुंजियाँ 🌷
➡️ बाजार भाव अचानक बढ़ने-घटने से, मंदी की वजह से या अन्य कारणों से कईयों का धंधा बढ़ नहीं पाता | ऐसे में आपके काम-धंधे में भी बरकत का खयाल रखते हुए कुछ सरल उपाय प्रस्तुत कर रही है |
👉🏻 1] ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने व पूजा- स्थान पर गंगाजल रखने से बरकत होती है |
👉🏻 2] दुकान में बिक्री कम होती हो तो कनेर का फूल घिस के उसका ललाट पर तिलक करके दुकान पर जायें तो ग्राहकी बढ़ेगी |
👉🏻 3] रोज भोजन से पूर्व गोग्रास निकालकर गाय को खिलाने से सुख-समृद्धि व मान-सम्मान की वृद्धि होती है |
👉🏻 4] ईमानदारी से व्यवहार करें | ईमानदारी से उपार्जित किया हुआ धन स्थायी रहता है |

🌷 आधी रात को नींद खुल जाती है तो 🌷
➡️ कभी नींद १२ से २ के बीच खुल जाती है तो पित्त की प्रधानता है | उस समय मिश्री मिश्रित ठंडा पानी…. न हो थोडा गुनगुना पानी पी ले… पित्त का शमन होगा ….नींद अच्छी आयेगी |
➡️ लेकिन २ से ६ बजे तक अनिद्रा और दुःख होता तो वायु है | तो मिश्री और जीरा ….कूट के रख दे ,सेक के | जीरा और मिश्री मिलाके पीना चाहिये | लेकिन ठंडा पिने से जठराग्नि मंद होगी | रात को पानी नहीं पीना चाहिये, थोडा गुनगुना पानी पी ले |

🌷 काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए
🙏🏻 अगर काम धंधा करते समय सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल पक्ष की अष्टमी हो.. बेल के कोमल कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से …. मंत्र बोले ” ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः । ” और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी कभी ये प्रयोग करें नवरात्रियों में तो खास करें | देवी भागवत में वेद व्यास जी ने बताया है।
💥 29 जनवरी 2023 रविवार को गुप्त नवरात्रि की माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *