23 जनवरी सोमवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि : आज आपके परिवार के कुछ लोग आर्थिक मदद करेंगे. अपने मित्र के साथ हुई गलतफहमी को शीघ्र सुलझाएं. अधिक विवाद से आप दोनों के संबंधों को हानि होगी. प्रमोशन होगा और सैलेरी भी बढ़ सकती है. यात्रा का विचार बनेगा या कोई ऐसी स्थिति भी बन सकती है जिसकी वजह से आपकी यात्रा करनी जरूरी हो जाएगी. अगर आप नया घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज उसमें कुछ रूकावट आ सकती है।_*
🪶 उपाय :- हरी मूंग का खाने में प्रयोग करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

वृषभ राशि : व्यापार में अच्छा लाभ का योग आज बन सकता है. आप अपने साझेदार के साथ अच्छे व्यवहार के कारण अपने व्यापार को नई गति देंगे. आप दोनों का निर्णय कोई बड़ा काम करेगा. जीवनसाथी को परिवार के लोगों से लाभ मिलेगा जिसका आपको भी अप्रत्याशित फायदा पहुंचेगा. काम के सिलसिले में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे लेकिन मेहनत भी करनी पड़ेगी और अपने मन को काबू में रखना होगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन ससुराल पक्ष में किसी की तबीयत बिगड़ सकती है. प्रेम जीवन अनुकूल रहेगा और अपने मन में चल रही बातों को अपने प्रिय को बताना बेहतर रहेगा. दांपत्य जीवन में तनाव के बावजूद प्यार रहेगा।_*
🪶 उपाय :- सरसों के तेल में अपना मुख देखकर दान करने से स्वास्थ्य अच्छा होगा।

मिथुन राशि : आज आपका दिन शानदार रहेगा. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. आप थोड़ी-सी मेहनत करके अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. व्यावसायिक कार्यों के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है. आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ जायेंगे. बड़े पदों पर बैठे लोगों से आपका कॉन्टैक्ट हो सकता है. आप अपने कामकाजी जीवन में अपने सामाजिक संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं. शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं, परिवार में खुशियां आएंगी।* 🪶 उपाय :- ॐ पदमपुत्राय विदमहे अमृतेशाय धीमहि तन्नों केतुः प्रचोदयात. इस मंत्र का रात में 11 बार उच्चारण करने से नौकरी व बिज़नेस में उन्नति होगी।
कर्क राशि : कर्क राशि वाले आज एक नई शुरुआत कर सकते हैं. सामाजिक रूतबा मिल सकता है. घर-परिवार या पड़ोस में कोई कठिन परिस्थिति बने तो सकारात्मक रहें. दाम्पत्य जीवन में सुख मिलेगा. आप के इच्छित कार्यों में सफलता एवं यश मिलेगा. कोई नया काम करने के बारे में भी प्लानिंग कर सकते हैं. परिवार और आसपास के लोगों में आपकी अच्छी इमेज बनेगी. परिचितों व स्नेहीजनों से झगड़े के स्थान पर अपनी ओर से शान्ति स्थापित करें।
*
🪶 उपाय :- अच्छे प्रेम सम्बन्धों के लिए गाय को आलू में हल्दी लगाकर खिलाएं।

सिंह राशि : आपके लिए आज का दिन काफी अनुकूल रहने की संभावना दिखाई दे रही है. परिवार के लोगों का तालमेल आपको आगे बढ़ने का हौसला देगा. आजकल खूब अच्छे योग चल रहे हैं,आप कोई प्रॉपर्टी भी हासिल कर सकते हैं इसलिए इस ओर विशेष ध्यान दें. परिवार के बुजुर्गों का स्वास्थ्य भी सुधरेगा जिससे आपको खुशी होगी. यदि आप अपने किसी छोटे भाई-बहन के साथ व्यापार करते हैं तो उसमें आपको आज बेहतर नतीजे मिलेंगे और व्यापार के लिए दिन अनुकूल रहेगा. दांपत्य जीवन में भी आज खुशी के पल आएंगे और आप अपने जीवनसाथी के साथ खुश नजर आएंगे. आप जॉब करते हैं तो आपको अपने बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है जिसकी वजह होगी आपका काम पर फोकस ना करना।_*
🪶 उपाय :- पाँच पीले पुष्प किसी भी पीपल के पास दबाने से पारिवारिक जीवन अच्छा होगा।

कन्या राशि : आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आपको शाम तक किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा. किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा. लवमेट के लिये आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. कोई दोस्त आपसे कॉन्टैक्ट कर सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी. आप सभी काम को पूरी लग्न के साथ करेंगे. दूसरों से अपने प्लान शेयर करने से आपको मदद मिल सकती है. अपने गुरु को कुछ उपहार दें, सबके साथ आपके कॉन्टैक्ट अच्छे रहेंगे।_*
🪶 उपाय :- दुर्गा मंदिर में प्रसाद चढ़ाने से लव लाइफ अच्छी चलेगी।

तुला राशि : आज आपकी योग्यता में वृद्धि होगी. जल्दबाजी और जोखिम भरे कामों से दूर रहें. अपने जज़्बात पर क़ाबू रखें और ऐसा कोई गैरज़िम्मेदाराना काम न करें जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. उलझनों से ग्रस्त रहेंगे, काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा. पुराने कानूनी विवाद खत्म होंगे. आपके काम करने का तरीका आज आपके साथ काम करने वाले लोगों को प्रभावित करेगा. दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिल सकता है।_*
🪶 उपाय :- विष्णु चालीसा या विष्णु आरती पढ़ने से लव लाइफ अच्छी रहती है।

वृश्चिक राशि : यदि आप मानसिक रूप से तनाव को अपने ऊपर हावी होने देंगे तो आपको परेशानियां होंगी अन्यथा स्थिति बढ़िया भी हो सकती है. यदि आप मानसिक तनाव में रहेंगे तो स्वास्थ्य के साथ-साथ काम के क्षेत्र में भी आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा लेकिन यदि आप अपने आप को संभाल लेंगे तो आज आपको आर्थिक तौर पर कई ऐसे मौके मिलेंगे जो आगे बढ़ाने वाले साबित होंगे. आप प्रॉपर्टी डीलिंग में कुछ अच्छा काम कर पाएंगे और आपको धन लाभ होगा. इतना ही नहीं आप अपनी चुनौतियों से जीतने में सफलता प्राप्त करेंगे और साथ ही आपके परिवार के लोगों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. प्रेम जीवन के लिए दिन अधिक अनुकूल नहीं है इसलिए आज के दिन थोड़ा संभल कर रहें. अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करना आपको फायदा पहुंचाएगा।_*
🪶 उपाय :- रात को ॐ का 28 बार उच्चारण धीरे-धीरे व शांत मन से करना पारिवारिक सुख को बढ़ाएगा।

धनु राशि : आज आपका दिन उत्तम रहेगा. करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर सामने आएंगे. संतान पक्ष की ओर से आपको सुख की अनुभूति होगी. किसी जरूरी काम के बेहतर परिणाम मिलेंगे, आपको काफी खुशी होगी. आपको बिजनेस संबंधी नये लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा. भविष्य में उनसे काफी लाभ भी होगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. आप दोनों के बीच प्यार बरकरार रहेगा. माता- पिता का आशीर्वाद लें, करियर में सफलता मिलेगी।_*
🪶 उपाय :- आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए सूर्य चालीसा व आरती पढ़ें।

मकर राशि : आज आप अपनी नयी सोच से अपने कार्यक्षेत्र में बहुत ही उन्नति हासिल करेंगे. आज आपका नए लोगों से संपर्क होगा और नए लोगों से मित्रता होगी. सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. काम-काज की व्यस्तता बनी रहेंगी. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुबह योग करना शुरू करें. अपनी सफलता का विश्वास मन में रखें, प्रयास करें, तो सफलता आपको निश्चित मिलेगी।_*
🪶 उपाय :- काला नमक, काली मिर्च, अदरक, खजूर, नीम के पत्तों का सेवन करना नौकरी व बिज़नेस के लिए शुभ रहेगा।

कुम्भ राशि : आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा और आने वाला दिन भी आज पर निर्भर करेगा क्योंकि आज आपको कुछ ऐसे काम निपटाने हैं जो कि लंबे समय से अटके हुए हैं. आप अपने अधिकारियों की नजर में भी रहेंगे. पिता को यात्रा पर जाना पड़ सकता है. व्यापार के सिलसिले में आपको अच्छे मुनाफे की उम्मीद करनी चाहिए. प्रेम जीवन में दिन अच्छा रहेगा और आप अपनी बात बनाने की कला से अपने प्रेमी को खुश रख पाएंगे. दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को अभी कुछ और समय प्रतीक्षा करनी पड़ेगी क्योंकि उनका जीवनसाथी काफी तनाव में हैं इसलिए उनकी बातें सुनकर उन्हें समझने का प्रयास करें।_*
🪶 उपाय :- घर में सफेद सुंगंधित पुष्प लगाकर उनकी देखभाल करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

मीन राशि : आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आप घरेलू समस्याओं को सुलझाने में सफल हो सकते हैं. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. बिजनेस संबंधी मामलों में आपको जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है. किसी बड़ी कंपनी से आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है. उसमें आप सेलेक्ट भी हो सकते हैं. आपके रूके हुए काम भी पूरे हो सकते हैं. आपका कुछ समय आज मनोरंजन के किसी कार्यक्रम में बीत सकता है. अपने इष्टदेव का आशीर्वाद लें, आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।_*
🪶 *उपाय :- अच्छे प्रेम सम्बन्धों के लिए गाय को आलू में हल्दी लगाकर खिलाएं।
*🌞ll ~ वैदिक पंचांग ~ll🌞*
🌤️ दिनांक – 23 जनवरी 2023
🌤️ दिन – सोमवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास – माघ
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – द्वितीया शाम 06:43 तक तत्पश्चात तृतीया
🌤️ नक्षत्र – धनिष्ठा रात्रि 12:26 तक तत्पश्चात शतभिषा
🌤️योग – व्यतीपात 24 जनवरी रात्रि 01:28 तक तत्पश्चात वरीयान
🌤️ राहुकाल – सुबह 08:41 से सुबह 10:04 तक
🌞 सूर्योदय- 06:19
🌦️ सूर्यास्त – 05:28
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
*🔥विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌷 मंगलवारी चतुर्थी 🌷
24 जनवरी 2023 मंगलवार को शाम 03:22 से 25 जनवरी सूर्योदय तक मंगलवारी चतुर्थी है ।
🙏 मंगलवारी चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…
🌷 > बिना नमक का भोजन करें
🌷 > मंगल देव का मानसिक आह्वान करो
🌷 > चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें
💵 कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |

💥 – नवरात्रि में कन्याओ से इस वस्तु को लेकर तिजोरी में रख दे धन धान्य बढता रहेगा ⤵️

🌷 माघ शुक्ल तृतीया (गौरी तृतीया) 🌷
23 जनवरी 2023 सोमवार को शाम 06:44 से 24 जनवरी, मंगलवार को शाम 03:21 तक माघ शुक्ल तृतीया है ।
🙏🏻 तृतीया तिथि को सार्वत्रिक रूप से गौरी की पूजा का निर्देश है, चाहे किसी भी मास की तृतीया तिथि हो। भविष्यपुराण के अनुसार माघ मास की शुक्ल तृतीया अन्य मासों की तृतीया से अधिक उत्तम है | माघ मास की तृतीया स्त्रियों को विशेष फल देती है | माघ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को सौभाग्य वृद्धिदायक गौरी तृतीया व्रत किया जाता है। भविष्यपुराण उत्तरपर्व में आज से शुरू होने वाले ललितातृतीया व्रत की विधि का वर्णन है जिसके करने से नारी को सौभाग्य, धन, सुख, पुत्र, रूप, लक्ष्मी, दीर्घायु तथा आरोग्य प्राप्त होता है और स्वर्ग की भी प्राप्ति होती है |
🌷 सौभाग्यं लभते येन धनं पुत्रान्पशून्सुखम् । नारी स्वर्गं शुभं रूपमारोग्यं श्रियमुत्तमाम् ।।
🙏🏻 भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व में भगवती गौरी ने धर्मराज से कहा :- माघ मास की तृतीया को गुड़ और लवण (नमक) का दान स्त्रियों एवं पुरुषों के लिए अत्यंत श्रेयस्कर है भगवन शंकर की प्रिये उस दिन मोदक एवं जल का दान करें .
🌷 माघमासे तृतीयायां गुडस्य लवणस्य च । दानं श्रेयस्करं राजन्स्त्रीणां च पुरुषस्य च ।।
तृतीयायां तु माघस्य वामदेवस्य प्रीतये । वारिदानं प्रशस्तं स्यान्मोदकानां च भारत ।।
🙏🏻 पद्मपुराण, सृष्टि खंड के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया मन्वंतर तिथि है। उस दिन जो कुछ दान दिया जाता है उसका फल अक्षय बताया गया है।
🙏🏻 धर्मसिंधु के अनुसार माघ मास में ईंधन, कंबल, वस्त्र, जूता, तेल, रूई से भरी रजाई, सुवर्ण, अन्न आदि के दान का बड़ा भारी फल मिलता है।
🙏🏻 माघ में तिलों का दान जरूर जरूर करना चाहिए। विशेषतः तिलों से भरकर ताम्बे का पात्र दान देना चाहिए।

🌷 ससुराल मे कोई तकलीफ 🌷
👩🏻 किसी सुहागन बहन को ससुराल मे कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें ..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल
👉🏻 माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,
👉🏻 वैशाख शुक्ल तृतीया और
👉🏻 भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया
जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना करें ….जरुर लाभ होगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *