खूंटी में आंगनबाड़ी सेविकाओं का पिछले छह महीने से मानदेय और पोषाहार लंबित…
खूंटी: जिला के समेकित बाल विकास परियोजना में कार्यरत करीब 800 आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय और पोषाहार की राशि का भुगतान पिछले छह महीने से नहीं हुआ है। इस संबंध में झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने झारखंड सरकार के समाज कल्याण, महिला बाल विकास विभाग को पत्र प्रेषित कर भुगतान करने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं होने से दुकानदारों से उधार लेकर आंगनबाड़ी केन्द्र चला रही है। उधार में समान लेकर बच्चों को पोषाहार खिला रही है। लेकिन सितम्बर से फरवरी माह तक का पोषाहार एवं मानदेय राशि का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। आगनबाड़ी सेविका मानसिक रूप से पड़ताड़ित हो रही है, दुकान दार अब उधार में समान देना नहीं चाह रहे हैं। मनोवैज्ञानिक रुप से आंगनबाड़ी सेविका पेशोपेश में है।
आंगनबाड़ी सेविकाओं का जीवन राम भरोसे चल रहा है। छह -छह महीना का पोषाहार और मानदेय राशि का भुगतान खूँटी जिला में नहीं होना आखिर कुछ तो बात है। जिस पदाधिकारी की लापरवाही से ऐसा हुआ है, उसे जांच कर आवश्यक कारवाई की जाय, क्योंकि पोषाहार एवं मान्देय का भुगतान करीब-करीब सभी जिलों में हो चुका है।