बिहार क्लब में सदभावना समिति द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा शनिवार को बिहार क्लब में सदभावना समिति द्वारा सम्मान कार्यक्रम के आयोजन में पहुंच कर सभी लोगों को सम्मानित किया। जिसमें सदभावना समिति के लोग, स्थानीय थाना के थाना प्रभारी, मिडिया, पत्रकार एवं समाज में सराहनीय कार्य करने वालों को शॉल और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महावीर मंडल के जय सिंह यादव, दुर्गा पूजा समिति बिहार क्लब के डॉ. अजित सहाय, महावीर मंडल के कुणाल आजमानी, सदभावना समिति के सदस्य मो. इस्लाम, राजन वर्मा, प्रदीप राय बाबू, मो. फिरोज, मो. फिरोज, मो. असरफ, परमजीत सिंह टिंकू, मो. इश्तेयाक, मोइज अख्तर भोला, जनक नायक, तनवीर आलम, आफ़ताब आलम एवं सभी सदस्य एवं सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि बिहार क्लब रांची में सदभावना समिति द्वारा सम्मान कार्यक्रम में पहुंच कर अपने आप को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं, जो आपने मुझे बुलाया, अपने उपायुक्त रांची, के कार्यकाल में आपलोगों से जो सम्मान, प्यार और अच्छा अनुभव मिला है, आप सभी ने सभी पर्व त्यौहारों में अच्छे से सम्पादित करने में अपनी जो सहभागिता निभाई है, उसकी मैं खुले दिल से स्वागत करता हूं। आप सभी ऐसे ही जिला प्रशासन को सहयोग करते रहें। ताकि आने वालें सभी पर्व ऐसे ही शांति और भाईचारा के साथ बिना किसी परेशानी के सम्पन्न होता रहें।
उपायुक्त रांची ने विशेष रूप से कहा कि सदभावना समिति का उद्देश्य ऐसा होना चाहिए की पुरे समाज में इतनी सदभावना और प्रेम फैलाए कि किसी भी लोगों के बीच आपसी विवाद और झगड़ा उत्पन्न नहीं हो। आपलोगों को जिला प्रशासन के बिना सहयोग से सारें पर्व त्यौहारों में किसी प्रकार विवाद उत्पन्न ही ना हो आपस में ही विवाद सुलझ जाए। जिससे मुझे बहुत खुशी होगी। आप लोग आपस में जरूर संवाद करें ताकि प्रेम भाईचारा बना रहे। ताकि समाज में एक मिशाल कायम हो।
उपायुक्त ने सदभावना समिति कि बैठक में कहा कि आज नए-नए युवाओं को देख कर काफ़ी खुशी हो रही है, ये युवा नई उमंग नई जोश के साथ काम करेंगे इनका ऐसे जुड़ते रहना आवश्यक रहेगा। ये युवा नई सोच नई राह से सदभावना समिति को आगे ले जाएंगे।