सैनिकों के सम्मान में “सम्मान सह गोष्ठी” का हुआ आयोजन
बोकारो. भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर, पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बोकारो इकाई द्वारा अपने वायु सैनिकों के सम्मान में एक “सम्मान सह गोष्ठी ” का आयोजन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय सैक्टर 2बी में किया गया। कार्यकम का उद्घाटन वयोबृध पूर्व वायु सैनिक प्रह्लाद प्रसाद वर्णवालजी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित पूर्व वायु सैनिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कुछ पूर्व वायु सैनिकों ने विभिन्न युद्धों के दौरान के अपने अनुभव भी साझा किये। अपने उद्बोधन के दौरान विहिप के संगठन मन्त्री देवी सिंह ने कहा की राष्ट्र धर्म ही सर्वोच्च है। अगर राष्ट्र सुरक्षित हो तभी ब्यक्ति भी रह्ता है और अपने सभी धर्मों का निर्वाह कर पाता है। राष्ट्र की सुरक्षा और व्यक्ति की अवस्था के सम्बंध का आज अफगानिस्तान ज्वलंत उदाहरण है। बोकारो महानगर कारवाह रंजीत वर्णवाल ने परिषद के विभिन्न कार्यों की सराहना करते हुए सभी पदाधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों को अपनी शुभकामनाएं दीं कि परिषद् जिस तरह से समाज के विभिन्न आयामों मे अपना कार्य करता आ रहा है, आगे भी सफलता पूर्वक जारी रखे। इसके बाद सामुहिक रुप में श्रीहनुमान-चालिषा का पाठ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के बाद अल्पाहार के साथ समसामयिक विषयों पर वार्ता करते हुए किया गया।
इस कार्यक्रम में संघ के धनबाद विभाग प्रचारक प्रदीप बाग , दयानंद नगर कारवाह मोहनन नायर, परिषद के दिनेश्वर सिंह, राकेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष शत्रुघन सिंह, सचिव संजीव कुमार, एस के सिंह, कैप्टेन बी के पांडेय, कैप्टेन जनार्दन सिंह, मनोज, राजहंस, परमहंस, बिनय, मुकेश, राजीव रंजन सिन्हा, रमेश, अभय, राजकुमार, बशिष्ठ प्रसाद सिंह एवं अनेको पूर्व सैनिक और समाज के गण्य मान्य लोगो की भी गरिमामयी उपास्थिति ने इस कार्यक्रम को सम्पुर्णता प्रदान किया।