चितरपुर के सृजन एकेडमी में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
चितरपुर के शिवालय रोड स्थित सृजन एकेडमी में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा शामिल हुए। इस दौरान इंटर साइंस में सृजन एकेडमी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली रितु कुमारी को मुख्य अतिथि द्वारा मोमेंटो एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। चितरपुर निवासी अजित कुमार पोद्दार एवं गीता देवी की पुत्री रितु कुमारी इंटर साइंस में 90.6 प्रतिशत अंक लाकर चंद्रप्रकाश चौधरी इंटर कॉलेज गोला की कॉलेज टॉपर रही है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है। समारोह को संबोधित करते हुए मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा ने कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है, जो इसे पियेगा वो शेर की तरह दहाड़ेगा। शिक्षा आजीवन उपयोग में आने वाला शस्त्र है, जिसे कभी कोई छीन नहीं सकता। वहीं सृजन एकेडमी के निदेशक शेखर कुमार दांगी ने उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए बच्चों को कठिन परिश्रम हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। इस दौरान श्री बीएस टेक्नोलॉजी के सत्यवान कुमार एवं नॉलेज प्वाइंट के ओंकार दांगी ने भी विद्यार्थियों को सुचारू रूप से पठन-पाठन के लिए प्रोत्साहित किया। सम्मान समारोह में संस्थान के दर्जनों बच्चे उपस्थित थे।

