हिंडाल्को के माइंस कर्मी की हत्या,माइंस के कांटा घर में करता था काम
लोहरदगाः लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के कुर्राग-सेरेंगदाग पथ में बंजारी गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने माइंसकर्मी की हत्या कर दी है। मृतक की पहचान रामजीत असुर के रूप में हुई है। रामजीत की पत्नी रानी गीता कुर्राग आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका है।
मृतक सेरेंगदाग माइंस के कांटा घर में काम करता था। रामजीत असुर की हत्या अज्ञात अपराधियों ने लाठी एवं पत्थर से मारकर की है। यह घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है। स्वजनों को मामले की जानकारी शनिवार सुबह हुई। जिसके बाद मामले की सूचना सेरेंगदाग थाना पुलिस को दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अभी तक हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

