झारखंड में हाई अलर्ट, रांची और धनबाद में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

रांचीः झारखंड में भारत बंद को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राजधानी रांची में पुलिस हाई अलर्ट पर है। हालांकि शहर में बंद का उतना असर नहीं दिख रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए राजधानी रांची में 2600 पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है। रांची रेलवे स्टेशन के पास सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। वहीं धनबाद में रेलवे स्‍टेशन परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्‍टेशन से रांगाटांड़ तक आनेवाले रास्‍ते की बैरिकेडिंग की गई है, ड्रोन कैमरे से पूरे स्‍टेशन परिसर पर नजर रखी जा रही है। धनबाद में 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, हालांकि धनबाद शहर में बंद का उतना असर नहीं दिख रहा। आवाजाही भी समान्य है। धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए रेलवे स्टेशन की बैरिकेडिंग की गई है। ऐसे में जिन दुकानदारों को परेशानी हो रही है, उनसे अपील है कि लोग पुलिस प्रशासन की मदद करें। वासेपुर, आरामोड़, भूली, केंदुआ, करकेंद, कतरास, झरिया, गोविंदपुर, निरसा, बरवाअड्डा, मैथन समेत विभिन्न इलाकों में सभी थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। तीन वज्र वाहन और फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। शहर में प्रशासन की ओर से लगाए गए तमाम सीसीटीवी कैमरों पर भी नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *