बिहार में हाई अलर्टः रेलवे ने रद्द की 350 ट्रेन,, बीजेपी कार्यालयों की बढ़ाई सुरक्षा
पटनाः अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे बवाल को लेकर बिहार में हाई अलर्ट है। भारत बंद को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। किसी तरह की अफवाह न फैले इलके लिए 20 जिलों में इंटरनेट सेवा भी बंद है। वहीं सरकारी और निजी स्कूल भी बंद है। लगभग 350 ट्रनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने मीडियो को सोमवार को हालात की समीक्षा के बाद ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरू होगा। सोमवार को भी पूर्व मध्य रेल से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा। उपद्रव को लेकर पटना जिले के छह कोचिंग संस्थानों पर केस दर्ज किया गया है। वहीं राज्य के 11 जिलों में बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस कार्यालयों में सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पटना, नालंदा, वैशाली, गोपालगंज, बक्सर, रोहतास, बेतिया, मुजफ्फरपुर, आरा, लखीसराय और जमुई में विशेष चौकसी बरती जा रही है।

