अपनी नाकामियों के कारण ही हेमंत सोरेन की सरकार गिरेगी: दीपक प्रकाश
रांची: प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी को कोर कमेटी की बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य की वर्तमान हालात पर चर्चा हुई। साथ ही पंचायत चुनाव में ओबीसी को आरक्षण नहीं देने का मामला सहित कई मुद्दे पर चर्चा हुई। वहीं मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की वर्तमान हालात पर इस बैठक में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में राज्य सरकार ने ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया है। साथ ही कहा कि पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है। लेकिन हमलोग चाहते है की इसमें राष्ट्रवादी शक्ति ही जीत कर आए। वहीं हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार अपनी ही कमजोरियों से घिरी हुई है और अपने ही कारणों से पतन होगा। उन्होंने कहा कि सीएम को बताना चाहिए कि सीएम रहते उन्होंने खान का लीज कैसे लिया। अपनी पत्नी के नाम पर कई जिले में जमीन लिया। ऐसे कई मामले है जो सीएम को राज्य की जनता को बताना चाहिए।बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,रघुवर दास,अर्जुन मुंडा,संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह,क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र सिंह,समीर उरांव,सांसद सुनील सिंह,पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा,प्रवक्ता शिवपूजन पाठक मौजूद थे।

