हेमंत सोरेन की सरकार नौकरी की जगह मौत बांट रही है: बाबूलाल मरांडी
रांची:प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी सरकार नौकरी की जगह मौत बांट रही है। मरांडी ने सवाल किया कि आखिर उमस भरी गर्मी में उत्पाद सिपाही की भर्ती के लिए दौड़ क्यों हो रही है। इस दौड़ में 10 युवकों की हुई मौत का जिम्मेवार कौन है? इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए। आश्रितों को मुआवजा और सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए।

