सात मार्च तक हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में रहेंगे
बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में संलिप्त पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी है। इससे पूर्व जेल में बंद हेमंत सोरेन को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। पेशी के बाद अदालत में न्याय हिरासत की अवधि हेमंत सोरेन और राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद की 7 मार्च तक बढ़ा दी है। अगली पेशी 7 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही की जाएगी। जानकारी हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार किया था। अगले दिन एक फरवरी को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया था। तब से वह जेल में है।

