तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन,राज्यपाल ने दिलाई शपथ
रांची: झारखंड में 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार की शाम 5:00 बजे राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ली। राज्यपाल सीएम राधा कृष्णन ने मुख्यमंत्री के पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन,उनकी पत्नी रूपी सोरेन, कार्यवाहक सीएम चंपई सोरेन,मंत्री बादल पत्रलेख,सत्यानंद भोक्ता,कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय,सांसद महुआ माजी,विधायक बैद्यनाथ राम सहित कई नेता मौजूद थे।

