हेमंत सोरेन ने आउटसोर्स खत्म करने का वादा किया था, चंपई सोरेन सरकार करे पूरा : अजय राय
रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को प्रेस क्लब में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के अध्यक्षता में हुई। जिसमें आईसीएल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश रंजन,महासचिव के.के पंडा, माधो सिंह, पूर्व विधायक हरिराम शामिल हुए। कार्यक्रम में पिछले कमिटी को भंग कर सत्र 2024-2026(दो साल )के लिए वरिष्ट अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला, राजेश रंजन,के.के पंडा के देख रेख में अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमे सर्वसम्मति अजय राय को अध्यक्ष चुना गया साथ ही उनको पूरी कमिटी बनाने के लिए अधिकृत किया गया।
इस अवसर पर निर्वाचित होने के उपरांत अजय राय ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव के दौरान आउटसोर्स खत्म करने का वादा किया था अब चंपई सोरेन सरकार को उस वादा को पूरा करना चाहिए।उन्होंने कहा कि संघ की ओर से आज जितने एजेंडो पर चर्चा हुई है उन पर जल्द ही राज्य स्तर पर आंदोलन की घोषणा की जाएगी!
सम्मेलन के पूर्व अजय राय के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया जिसमे अपनी मांगो के समर्थन मे नारे लगाते हुए विधूतकर्मी प्रेस क्लब से करम टोली चौक होते हुए वापस प्रेस क्लब आकर सभा मे शामिल हुए।
इसमें कई मांगों पर सहमति बनी :
1) झारखंड ऊर्जा विकास निगम की ओर से आने वाली बहाली में वर्तमान विधुत कर्मियों के लिए प्राथमिकता तय हो।
(2) न्यायालय के आदेश के तहत 10 वर्ष तक लगातार ऊर्जा निगम अंदर के अन्दर सेवा देने वाले विधुतकर्मीयो का सीधा समायोजन हो ।
(3) आउटसोर्सिंग प्रथा खत्म कर 2017 से पूर्व की ब्यवस्था ऊर्जा निगम मानव दिवस कर्मियों के लिए बहाल करें।
(4) समान काम के बदले समान वेतनमान हो।
(5)पारा शिक्षकों के तर्ज पर विधुतकर्मीयो का उम्र सीमा 60 वर्ष किया जाय।
(6) नियमित कर्मचारियों का डिज्नेसन मैपिंग सुनिश्चित हो।
(7) हजारीबाग सर्किल में डिज्नेसन मैपिंग के नाम पर घिनोना मजाक विभाग द्वारा नियमित कर्मचारियों के साथ किया गया जिसकी उच्चस्तरीय जांच हो और दोषी पदाधिकारीयो पर कार्रवाई के साथ साथ कर्मचारियों को उनका सम्मान मिले।
(8) पूरे राज्य में प्रोन्नति के नाम पर अलग अलग सर्किलों में काल अवधि पूर्ण होने के बावजूद भी अनेकों कर्मचारियों को प्रोन्नति से वंचित रखा गया है । काल अवधि पूरा करने वाले सभी कर्मचारियों को प्रोन्नति दिया जाय ।
(9)आंतरिक बहाली में कार्य करते करते उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले कर्मचारियों योग्यता के अनुसार मान्यता देते हुए बहाली में शामिल किया जाय।
कार्यक्रम में अमित कश्यप,अमित शुक्ला, मनीष शर्मा,फलेश्वर महली दिवाकर मिश्रा, बिकास कुमार सिंह, युसूफ खान, निरंजन मुन्ना, मनुभगवान मिश्रा, प्रमोद कुमार, धीरेन्द्र पाण्डेय,आनंद प्रामाणिक,विजय सिंह, मुकेश साहू, जलील अंसारी, इस्माइल अंसारी, मिर्त्युजय गिरी,बालगोविंद महतो,बिनोद कुमार, महाबीर, संजय राणा, विद्यासागर, मनोज वर्मा, सम्मी अंसारी,राजेश रवानी शिव शाह, शशि लोहरा, छोटू कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।