युवाओं के आक्रोश से बौखला गयी है हेमंत सरकार : दीपक प्रकाश
रांची:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा की हेमंत सरकार ने पिछले 3 सालों में युवाओं को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया है और अब जब युवा थक हार कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं तो सरकार हर बार की तरह दमनकारी नीति अपनाते हुए उन्हें कुचलना चाहती है,
उन्होंने यह भी कहा है की अब यह सब नहीं चलेगा सरकार और सरकार के नुमाइंदे कान खोलकर सुन लें कि अगर एक भी युवाशक्ति पर आंच आई तो झारखंड की जनता खासकर के युवा वर्ग ईंट का जवाब पत्थर से देने का काम करेंगे।
उन्होंने युवाओं के द्वारा #60_40_नाय_चलतो ट्वीट को समर्थन देते हुए यह भी कहा की 5 लाख से भी अधिक ट्वीट करके विधार्थियों ने हेमंत सरकार के द्वारा किये गए फ़र्ज़ी सर्वे की पोल खोल कर रख दी है उससे बौखलाई हेमंत सरकार छात्र नेताओं और शिक्षकों पर दमनकारी नीति अपनाने की तैयारी में है ऐसी उन्हें सूचना है, दीपक प्रकाश ने यह कहकर हेमंत सरकार के साथ भ्रष्ट मंत्री और अफसरों को चेतवानी दी है की खबरदार अगर एक भी युवा को खरोंच आई तो इसका बुरा अंजाम हेमंत सरकार और उनके नुमाइंदों को भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कहा की हम युवाओं के साथ हमेशा खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे, उन्होंने ये भी कहा की प्रदेश में एक ऐसी निक्कमी और भ्रष्ट सरकार बैठी है जो युवाविरोधी के साथ साथ मूलनिवासी विरोधी भी है और इसका जल्द ही भुगतान कांग्रेस, राजद और झामुमो की महाठगबंधन सरकार को करना पड़ेगा। उन्होंने कहा की हेमंत सरकार यही कह कर सत्ता में आयी थी की युवाओं को हर साल 5 लाख नौकरियां देंगे पर वर्तमान में जब जब युवाओं के द्वारा नौकरी के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया तो हेमंत सरकार ने हर प्रदर्शन को कुचलने का प्रयास किया है जो की अनुचित और अशोभनीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बात को फिर से याद दिलाते हुए कहा की हेमंत सरकार ने कहा था की अगर वो नौकरियां देने में असमर्थ होंगे तो बेरोजगारी भत्ता देंगे या तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे पर अब तक किसी भी विधार्थी ने बेरोजगारी भत्ता नहीं पाया और न ही हर साल 5 लाख नौकरियां दे पाए, ऐसी परिस्थिति में अब हेमंत सरकार से उनकी ही बात याद दिलाना चाहता हूँ की वो अपना वादा पूरा करें और राजनीति से सन्यास लेकर झारखंड के युवाओं का कल्याण करे शायद तब जाकर जनता इन्हें माफ करेगी।