5दिन के बिदाई सत्र में 5साल के गुनाहों के लिए माफी मांगे हेमंत सरकार:अमर कुमार बाउरी

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई। जिसमे नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित विधायक सीपी सिंह,नीलकंठ सिंह मुंडा, भानु प्रताप शाही, बिरंची नारायण,अनंत ओझा,रामचंद्र चंद्रवंशी,नीरा यादव,नवीन जायसवाल,राज सिन्हा,कोचे मुंडा,केदार हाजरा,अपर्णा सेन गुप्ता,नारायण दास,किशुन दास,शशि भूषण मेहता, पुष्पा देवी शामिल हुए।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह चालू विधानसभा का अंतिम सत्र है।विदाई सत्र है।
श्री बाउरी ने कहा कि पूरे 5वर्षों तक राज्य की ठगबंधन सरकार ने जनता को ठगा है।केवल वादा खिलाफी की है।न नौकरी दिया न बेरोजगारी भत्ता दिया। न नियोजन नीति बनाई न 1932की स्थानीय नीति ही तय किया।
उन्होंने कहा कि आज सरकारी कर्मचारी,अनुबंध कर्मी, पारा शिक्षक सभी आंदोलन कर रहे।
कहा कि आदिवासियों की हितैषी बताने वाली ठगबंधन सरकार ने आदिवासियों को लूटा और लुटवाया। अपनी मांगों केलिए आंदोलन कर रहे आदिवासियों पर लाठियां बरसाई।
उन्होंने कहा कि युवाओं की नौकरी के नाम पर जेपीएससी एसएससी की नियुक्तियां बेंची गई।
कहा कि आज संथाल परगना मिनी बांग्लादेश बन गया है।1951 से 2011की जनगणना के आंकड़े बताते है कि मुस्लिम घुसपैठियों की आबादी लगातार बढ़ती गई और आदिवासियों की आबादी घटती गई।
कहा कि सरकार इसके उत्तर से भाग रही।तुष्टिकरण और वोट बैंक के कारण सरकार जवाब नही दे रही।न्यायालय को भी दिग्भ्रमित कर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *