झारखंड का तालिबानीकरण कर रही हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी
डुमरी : डुमरी उपचुनाव प्रचार अभियान में शनिवार को पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने नवाडीह प्रखंड के नवाडीह, बिरनी काली मंडप,चिरुडीह मोड़, भेड़रा सहित अनेक गांव एवम बस्तियों में मतदाताओं से संपर्क कर एन डी ए प्रत्याशी यशोदा देवी को जिताने की अपील की। प्रचार अभियान में मतदाताओं को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी बेखौफ हैं। उन्हे कानून का भय नहीं,पुलिस प्रशासन का भय नहीं।क्योंकि हेमंत सरकार में अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कल जमशेदपुर कोर्ट परिसर में कोर्ट के पदाधिकारी पर हुए आपराधिक हमला राज्य सरकार की विफलता है। अपराधी अब कानून को हाथ में ले रहे। ऐसा लग रहा कि हेमंत सरकार ने अपराधियों को हिम्मत देकर झारखंड का तालिबानीकरण कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस का इकबाल समाप्त हो चुका है क्योंकि राज्य की पुलिस विधि व्यवस्था को ठीक करने में नही,अपराधियों को पकड़ने में नही बल्कि वसूली करने में अपनी ताकत का उपयोग कर रही है।उन्होंने कहा कि हत्या,लूट,बलात्कार,अपहरण जैसी घटनाएं राज्य में आम हो गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में खान,खनिज,पत्थर , बालू कोयला की लूट मची है। मुख्यमंत्री लूटने और लुटवाने में शामिल हैं। मुख्यमंत्री के परिवार ने औने पौने दाम पर आदिवासियों ,गरीबों की जमीन लूटी है।
उन्होंने आगामी 5सितंबर को एन डी ए प्रत्याशी यशोदा देवी को केला छाप पर बटन दबाकर अपार मतों से जीत दिलाने की अपील की।
आज प्रचार अभियान में श्री मरांडी के साथ भाजपा विधायक एवम पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही,रोहित लाल सिंह आदि उपस्थित रहे।