झारखंड में एक और दो अगस्त को भारी बारिश की संभावना,साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर
रांचीः : राज्य में आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इस संबध में मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. जिसमें जानकारी दी गयी है कि एक और दो अगस्त को राज्य में तेज बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिये येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका करीब पांच दिनों तक असर रह सकता है. इस दौरान राज्य के पूर्वी, दक्षिणी और मध्य भाग में असर रहेगा. कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं, सोमवार के लिये मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिसमें बताया है कि गढ़वा, पलामू, रामगढ़, खूंटी, गुमला जिले कुछ भागों में आने वाले तीन घंटे तक में बारिश होगी. विभाग की माने तो साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग को दिए जानकारी के मुताबिक ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और झारखंड के आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 3 अगस्त तक राज्यभर में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 31 जुलाई को बोकारो, रामगढ़, रांची, धनबाद, जामताड़ा और देवघर में कहीं-कहीं भारी वर्षा का अनुमान है. जबकि 1 अगस्त को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों के दौरान तापमान में अधिक असर नहीं देखा जायेगा. तीन दिनों के दौरान राज्य का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.