हाईकोर्ट में विधायक ढुल्लू महतो के निर्वाचन मामले पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने चुनाव आयोग से दस्तावेज की मांगी जानकारी
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में बाघमारा से बीजेपी विधायक विधायक ढुल्लू महतो के निर्वाचन से संबंधित याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने चुनाव आयोग से चुनाव के दौरान जमा किये गये दस्तावेज की जानकारी मांगी. कोर्ट ने इसके लिए चार सप्ताह का समय दिया है. सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एके चौधरी की कोर्ट में हुई. कोर्ट ने एक तरफ़ निर्वाचन आयोग से चुनाव के दौरान ढूल्लू के द्वारा जमा किए गए दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है. तो दूसरी तरफ़ गवाहों की सूची भी मांगी है. बताते चलें कि भाजपा विधायक ढुल्लू महतो मात्र 824 मतों के अंतर से निर्वाचित हुए थे. ढुल्लू के निर्वाचन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. और ढुल्लू महतो के निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती दी है.

