छठी जेपीएससी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
रांचीः सुप्रीम कोर्ट में छठी जेपीएससी मामले को लेकर गुरुवार को सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई जस्टिस अजय रस्तोगी और अभय ओका की बेंच में हुई। अदालत ने प्रार्थी वरुण कुमार व फैजान सरवर की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से पूछा कि संशोधित रिज़ल्ट के कारण जो अभ्यर्थी बाहर हो रहे हैं उन्हें सम्मिलित किया जा सकता है या नहीं. अब इस मामले में अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 27 अप्रैल को होगी.

