शेल कंपनी व खनन लीज मामले में एक जून को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को चीफ़ जस्टिस डा रविरंजन और जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की बेंच में शेल कंपनी और खनन लीज मामले की सुनवाई हुई। इसंमें राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अपना पक्ष रखा। वहीं इडी की ओर से वरीय अधिवक्ता तुषार मेहता ने अपना पक्ष रखा। इस पर अदालत ने कहा कि पहले हम मेंटेनबिलिटी पर सुनवाई करेंगे और उसके बाद केस की मेरिट पर,। इस पर राज्य सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अगली सुनवाई के लिए अदालत से समय देने का आग्रह किया. जिसके बाद अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 1 जून की तिथि निर्धारित की है.

