बॉलीबुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के मामले में अब पांच मई को होगी सुनवाई
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में बॉलीबुड एक्ट्रेस अमिषा पटेल के मामले में गुरुवार को जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान प्रार्थी ने जवाब दाखिल करने की मांग अदालत से की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अब इस मामले पर अगली सुनवाई पांच मई को होगी। इस समय बॉलीबुड अभिनेत्री पर पीड़क कार्रवाई पर रोक लगी रहेगी।

