शेल कंपनी और खनन लीज मामले में अब आठ जुलाई को होगी सुनवाई
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में शेल कंपनी, खनन लीज़ और मनरेगा मामले में अगली आठ जुलाई को होगी। मुख्य न्यायधीश डॉ. रविरंजन एवं न्यायधीश एसएन प्रसाद की खंडपीठ इस मामले में सुनवाई करेगी. मामले को लेकर नोटिस जारी किया गया है. बताते चलें कि मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े शेल कंपनी, माइनिंग लीज मनरेगा के मामले की सुनवाई टल गई। सुनवाई टलने की वजह हाईकोर्ट की तरफ से दोनों पार्टियों का बेंच नहीं बैठना बताई जा रही है। बताते चलें कि शेल कंपनी व माइनिंग लीज मामले की मैरिट पर अब सुनवाई होनी है. पिछली सुनवाई के दौरान अदालत में प्रार्थी की ओर से पक्ष रखा गया था. वहीं सीएम हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले शपथ पत्र दाखिल किया गया है।

