स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने परिवार के संग की पूजा अर्चना,शिवभक्तों को किया संबोधित
जमेश्दपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सावन की पहली सोमवारी पर आदर्श नगर डिमना रोड स्थित श्री श्री सोमनाथ शिव मंदिर में धर्म पत्नी सुधा गुप्ता संग देवो के देव महादेव भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना कर राज्यवासियों के खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने 251 भक्तों के कलश यात्रा को भी रवाना किया जो स्वर्णरेखा नदी में जाकर जल अर्पण किया।

इससे पहले सोमनाथ मंदिर समिति के संयोजक दीपक गुप्ता ने मंत्री बन्ना गुप्ता और उनकी धर्म पत्नी सुधा गुप्ता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, जबकि पूजा समिति के तरफ से शिव परिवार का फोटो भेंट किया गया, पूजा अर्चना पंडित बिपिन झा के द्वारा पूर्ण कराया गया।
मौके पर मंत्री ने कहा भगवान शिव हर संकट को हर लेते हैं,भोलेनाथ नाम जाप मात्र से ही हर कष्टों से मुक्ति मिलती हैं, भगवान महादेव की पूजा से हर कार्यो में सफलता मिलती हैं।

