ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है
खूंटी: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंटल, सिकल सेल स्क्रीनिंग व आई केयर वाहन के माध्यम से चिकित्सकों के द्वारा सम्बन्धी समस्याओं के लिए जांच कर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
डेंटल जांच के दौरान किसी मरीज के दाँत कमजोर और खराब हो गए हों,मसूढ़ों के जड़ से दाँतों की पकड़ कमजोर और ढीली पड़ गई हो सम्बन्धी समस्याओं के लिए दंत चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इसके अतिरिक्त आई केयर वाहन के मध्यम से लोगों के आंखों की जांच की गई एवं उन्हें चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श भी उपलब्ध कराया गया।
मोबाइल केयर वाहन में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही चिकित्सकों के देख-रेख में उचित स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
अड़की प्रखंड के पुरनानगर में स्वास्थ्य जाँच हेतु जिले में संचालित मोबाईल वैन द्वारा शिविर लगाए गए। इसमें डेंटल -34 व सिकल सेल स्क्रीनिंग – 71 की गई।
मोबाइल वाहन स्थानीय स्तर पर पहुंचकर सुगम रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।