प्राथमिक विद्यालय भैपूर व उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोरचे में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
दुलमी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के निर्देश पर प्राधिकार के पीएलवी अनुप कुमार के द्वारा दुलमी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भैपूर और उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोरचे में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया । पीएलवी अनुप कुमार ने बताया कि आज के दिन लोगों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया जाता है तथा अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। बढ़ती टेक्नोलॉजी , बिजी लाइफ शेड्यूल और तनावपूर्ण जीवन शैली के कारण लोग स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं । जिसका परिणाम यह होता है कि व्यक्ति का शरीर इतना अस्वस्थ हो जाता है कि वह लाखों-करोडो रुपया खर्च करने के बाद भी ठीक नहीं हो पाता है । धन एवं सुख – सुविधाएँ धरी की धरी रह जाती है। इसलिए कहा जाता है कि बीमार धनी होने की अपेक्षा स्वस्थ गरीब होना अधिक अच्छा है । अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यायाम , योगासन तथा स्वस्थ दिनचर्या का अभ्यास जरूरी होता है । साथ ही, खान-पान का उचित ध्यान तथा मस्तिष्क में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए । मौके पर शिक्षक विजय राम, रितेश भारती, गुलाम साबरी, लखन करमाली, अनीता कुमारी, शंभूनारायण सिंह, सुखदेव कुमार, दिनेश करमाली सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।